अग्रवाल समाज राजस्थान विधान सभा की 25 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा – के.के. गुप्ता

Date:

पत्रकार वार्ता में अग्रवाल समाज के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के.के. गुप्ता , देवेन्द्र मित्तल .एवं वीणा अग्रवाल

उदयपुर . देश के विकास में समर्पित अग्रवाल समाज आगामी विधान सभा चुनाव में राजस्थान में 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगा ,

यह जानकारी प्रेस क्लब में , आयोजित पत्रकार वार्ता में अग्रवाल समाज पश्चिमी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के के गुप्ता ने दी , उन्होंने बताया की जनसँख्या में देश में अग्रवाल समाज का तीसरा स्थान हे तथा देश का ये ही एक समाज हे जो सर्वाधिक टेक्स अदा करता हे , उसके उपरान्त भी राजनेतिक रूप से अपेक्षित हे इसीलिए आगामी चुनाव में अग्रवाल समाज राजस्थान विधान सभा की 25 सीटो पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगा , उन्होंने बताया की अग्रवाल समाज का प्रत्याशी इमानदार और स्वच्छ छवि वाला होगा तथा भर्ष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने का प्रयास करेगा उन्होंने कहा की जो भी राजनैतिक दल समाज के सिद्धांतो से समझोता करेगा अग्रवाल समाज उस दल के साथ होगा, ऐसी परिस्थिति नहीं बनने पर निर्दलीय के रूप में भी चुनाव लड़ा जा सकता हे ,

गुप्ता ने बताया की अग्रवाल समाज को संगठित करने एवं समग्र सामाजिक विकास के लिए देश व् प्रदेश में जाग्रति अभियान जारी हे तथा युवा संगठनों का पुनर्गठन कर समाज को एकता के सूत्र में पिरोया जाएगा ,

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मलेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मित्तल ने कहा की समाज के छात्रों को आर्थिक सहायता, समाज की विधवाओं को पेंशन आदि कल्याणकारी कार्यों के साथ साथ पाठ्य क्रमों में अग्रसेन महाराज की जीवनी शामिल करवाने, अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करवाने जेसे रचनात्मक कार्यों को भी हाथ में लिया जायेगा , इसके अतिरिक्त

अग्रवाल समाज के सदस्यों की हर संभव सहायता के लिए हेल्प लाइन की स्थापना की जायेगी युवाओं को रोजगार के लिए एक वेब साईट पोर्टल का निर्माण किया जा रहा हे जिसके आधार पर समाज के उद्योग पति उन्हें रोज़गार मुहय्या करने में मदद करेगे यह पोर्टल विवाह संम्बंधो में भी सहायक सिद्ध होगा .

मित्तल ने बताया की अग्रवाल समाज ने हरियाणा के हिसार जिले में स्थित आग्रोहा में 11 एकड़ जमीं ली हे जहा 500 करोड़ की लागत से अग्रवाल फौन्डेशन का निर्माण किया जायेगा तथा शहीदों की स्मर्ति में स्मारक बनाया जायेगा .

मित्तल ने जोर देकर कहा की यदि अग्रवाल समाज देश पर राज करेगा तो निश्चित रूप से महगाई और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा ,पत्रकार वार्ता में संगठन की उप महा मंत्री विना अग्रवाल उपस्थित थी .

पत्रकार वार्ता में अग्रवाल समाज के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के.के. गुप्ता , देवेन्द्र मित्तल .एवं वीणा अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

онлайн – Gama Casino Online – обзор.1604

Гама казино онлайн - Gama Casino Online - обзор ...

Pin Up – Azrbaycann n yax kazinosu Rsmi sayt.4429 (3)

Pin Up - Azərbaycanın ən yaxşı kazinosu | Rəsmi...

Pin Up Casino Onlayn Azrbaycan.1730 (2)

Pin Up Casino Onlayn Azərbaycan ...

Pin Up Casino Onlayn Azrbaycan.182 (2)

Pin Up Casino Onlayn Azərbaycan ...