जैन धर्म में इन दिनों पर्युषण पर्व चल रहा है जिसके चलते लोग कई सारे उपवास और व्रत रख रहे है। लेकिन मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज में इस पर्युषण पर्व पर जैन मुनियों के सामने एक अनोखे उपवास की अवधारणा रखी गई है जिस उपवास की जगह जगह चर्चा हो रही है। दरअसल बेगमगंज में जैन समाज अध्यक्ष अक्षय जैन के आवाहन पर इस बार इंटरनेट मुक्त उपवास यानि की “डिजिटल फास्टिंग” का नाम दिया गया है जिसमे सभी भक्त जनो ने अपने अपने मोबाइलों को मंदिर में जमा करवा दिया है। यह उपवास 24 घंटे का है और सभी लोग इस उपवास को बढ़ चढ़कर कर रहे है। दरअसल आजकल बच्चे हो या युवा महिलाए सभी लोगों को मोबाइल की आदत लगी होती है वे लोग 24 घंटे मोबाइल पर ऑन रहते है जिस वजह से वो अपन आसपास के लोग और प्रकृति से दूर होते जा रहे है। अब इस उपवास के जगह- जगह चर्चे हो रहे है। हर कोई कह रहा है की ये उपवास हम भी महीने में एक बार तो करेंगे ही।

Previous articleमुस्लिम शख्स ने अपने घर विराजे गणपति
Next articleबहु ने चबाई सास की उंगलियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here