धूमधाम से निकली महाराणा प्रताप की शोभायात्रा

Date:

धूमधाम से निकली वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की शोभायात्रा

शहरवासियों ने जगह जगह किया स्वागत

श्रद्घा से याद किया महाराणा प्रताप को

उदयपुर, महाराणा प्रताप की ८७२ वीं जयंती पर गुरूवार को मेवा$ड क्षत्रीय महासभा तथा विभिन्न संगठनों की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें प्रताप के जीवन से जुडी विभिन्न झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही व शोभायात्रा का शहर में विभिन्न समाज के संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया।

महाराणा प्रताप जयंती की शोभायात्रा गुरूवार सुबह सात बजे मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर सभी समाज और विभिन्न संगठनों द्वारा माल्र्याण व पुजा अर्चना के बाद रवाना हुई। शोभायात्रा महाराणा प्रताप स्मारक से चेटक सर्कल, हाथीपोल, मोती चौहट्टा, घंटाघर, बडा बाजार, सिंधी बाजार, सूरजपोल,बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए नगर परिषद प्रांगण पहुंची।शोभायात्रा में सबसे आगे हुंकार वाहन पीछे दो वाहन तथा मेवाड का सूयर्वश ध्वज लहराते हुए गज सवार तथा मेवाड चिन्ह की पताकाएं लिये ११ ऊंट सवार उनके पीछे प्रताप के सैनिक के रूप में २१ अश्व सवार थे। खुली जीप में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा के आगे बेण्ड बाजे प्रताप की शान में स्वर लहरियां बिखेर रहे थे तथा उन्हीं बेण्ड लहरियों से कदम मिलाते हुए शहरवासियों ने शिरकत की।

शोभायात्रा का शहर में हर जगह विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया । बापु बाजार में उदयपुर मार्बल एसोसिएशन द्वारा स्वागत एवं शीतल जल सेवा की गयी। घंटाघर क्षेत्र में अणुपत समिति द्वारा पूष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। देहलीगेट पर मुस्लिम महासभा द्वारा स्वागत किया गया। वहीं मुस्लिम महासभा द्वारा रत्त*दान शिविर केम्प भी लगाया गया।

इस दौरान शोभायात्रा में मेवाड क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लव देव ङ्क्षसह कृष्णावत, महामंत्री दिलीप ङ्क्षसह बांसी, उपाध्यक्ष मोती ङ्क्षसह राणावत, प्रेम ङ्क्षसह शत्त*ावत,कमलेन्द्र ङ्क्षसह पंवार,तेज ङ्क्षसह बांसी, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Money Train Demo ᗎ Meci gratis fie spre bani 2025

ContentAvantajele utilizării NEXO conj mod să sedimen a cazinouluiHow...

Beste Online Glücksspiele 2025 ᗎ 7 sins Bonusspiel Traktandum Glücksspielseiten inside Teutonia

Inwiefern du nach der legalen Bahnsteig spielst, wie gleichfalls...

Fire Wildcard Auswertung Brennende Auszahlungen within 2025

Inoffizieller mitarbeiter Fire Joker Slot existireren sera einige Symbole,...

Jeu Crash Avec Salle de jeu Un brin Bénéfices De financment Effectif De 2025

SatisfaitQu’est-un qu’orient mon craps ?Hein distraire gratuiteCadeaux et caves...