पैंथर का हमला

Date:

चित्तौडगढ, निकटवर्ती देवरी क्षैत्र में पिछले एक वर्ष से नागरिको द्वारा जिला कलेक्टर एवं वन विभाग के आला अधिकारियों को पेंथर होने की सूचना दी जा रही थी । लेकिन वन अधिकारियों की शिथिलता के चलते पेंथर तो पकड मे नही आया । अकसर कर वनकर्मी पेंथर के पदचिन्ह जरूर सम्भाल पाए । मंगलवार को शम्भुपुरा थाना क्षैत्र के रघुनाथपुरा के समीप बनस्टी खनन क्षैत्र में एक पेंथर ने एक दर्जन लोगो को घायल कर दिया । समाचार लिखे जाने तक पेंथर पकड मे नही आ सका ।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सवेरे मंगलवार सवेरे ८ बजे शम्भुपुरा थाना क्षैत्र के रघुनाथपुरा के समीप बनस्टी खनन क्षैत्र मे एक किसान प्रभु गुर्जर सावा की ओर जा रहा था । इस दौरान नर्सरी क्षैत्र मे छिपकर घात लगाए पेंथर ने अचानक हमला कर दिया । चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहम्मद शेर खान सहित कई लोग मौके पर पहुंचे एवं जैसे तैसे पेंथर को भगाने का प्रयास किया । इस दौरान पेंन्थर ने लुंगा कालबेलिया, इकबाल, मोहम्मद शेर खान, सद्दाम, जुनैद आदि पर हमला कर दिया । इनमे से कुछ लोगो के साथ पेंथर ने दो दो हाथ भी किए । किसी के सिर पर, किसी की कमर तो किसी के हाथों से पेंथर मांस तोडने मे कामयाब हुआ ।

घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे । पेंथर बनस्टी क्षैत्र मे स्थित खदान मे अन्दर की ओर चला गया । रेस्क्यू टीम ने जब पेंथर को पकडने का प्रयास किया तो उसने रेस्क्यू टीम पर हमला कर दिया। जिसमे राधेश्याम जोशी केटलगार्ड एवं उसके अन्य साथी घायल हो गए । सभी घायलो को सामान्य चिकित्सालय लाया गया । जहां वह उपचाररत हैं । पेंथर को देखने के लिए पूरा गांव एवं अन्य क्षैैत्रो से भी ग्रामीण खदान के चारो ओर इकटठा हो गए । पेंथर रह रहकर दहाडे मार रहा था । कभी वह उपर आने की कोशिश करता तो कभी वह पुन: नीचे चला जाता । वन विभाग कर्मी अपने पुरे बंदोबस्त के साथ पहूंचे । उन्होने पेंथर को पकडने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी ।

अपरान्ह २ बजे पेंथर खदान मे स्थित चटटानो के मध्य मे जाकर छिप गया । जो पुन: बाहर नही आया । मौके पर उपखण्ड अधिकारी जगदीशचन्द्र हेडा, तहसीलदार रणधीरसिह, चन्देरिया थाना अधिकारी वृद्विचन्द्र गुर्जर, शम्भुपुरा थाना अधिकारी दर्शन सिह एवं कोबरा टीम उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Better On line Mobile Slots Programs 2025 Play for A real income

PostsBoost your Stakes for a modern JackpotA method to...

A perfect Bitcoin Gaming Book Sizzling Hot Deluxe download for pc $1 deposit 2025 BGG

Specific programs as well as function alive game suggests...

ten royal vincit uk login Best Online casinos for real Currency July 2025

That royal vincit uk login it verification means that...

Reseña de Microgaming Bono de registro Jozz Casino tragamonedas regalado online

ContentBono de registro Jozz Casino: 🎁 ¿Todas las juegos...