भीण्डर को तहसील बनाने की मांग को लेकर नायब तहसील पर दिया धरना

Date:

मुस्लिम महासभा भीण्डर ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

भीण्डर, भीण्डर को तहसील बनाने की मांग को लेकर लम्बे समय से चल रहे आन्दोलन के तहत षनिवार को तहसील संघर्श समिति भीण्डर एवं मुस्लिम महासभा इकाई भीण्डर के संयुक्त तत्वाधान में नायब तहसील कार्यालय पर विषाल धरना एंव प्रदर्शन किया गया । मुस्लिम महासभा के सैंकडो कार्यकर्ता दोपहर २ बजे नमाज के बाद सिपाहियान मस्जिद पर एकत्रित हुए । वहां से मुस्लिम महासभा के देहात जिला उपाध्यक्ष सईद मोहम्मद षेख के नेतृत्व में सभी समाजजन जुलुस के रूप में रवाना हुए जुलुस नगर के प्रमुख मार्ग सुरजपोल, रावलीपोल, सदर बाजार, सर्राफा बाजार, मोचीवाडा, बाहर का षहर, रामपोल होत हुए नायब तहसील कार्यालय पर पहुंचा । जुलुस के दोरान मुस्लिम महासभा के कार्यकर्ता जोष खरोस के साथ भीण्डर को तहसील बनाओ, आमजन की आवाज भीण्डर को मिले तहसील का ताज के नारे लगाते हुए चल रहे थे वहीं मुस्लिम युवा हाथो ंमें विभिन्न नारे लिखे हुए तख्तियां लिये चल रहे थे । जुलुस करीब ३ बजे नायब तहसील कार्यालय पर पहुंचा जहां पर तहसील संघर्ष समिति द्वारा आयोजित धरने में शामिल हो गया । धरने को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहां कि भीण्डर नगर तहसील हेतु वाजिब हक रखता है सभी कार्यालय यहां विद्यमान है नगर हर दृश्टि से तहसील के लिये उपर्युक्त है । षक्तावत ने कहां अब भीण्डर की जनता किसी भी हालत में अपना हक लेकर रहेगी। विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष ऐजाज शेख ने सम्बोधित करते हुए कहां कि नगर की जनता पिछले ४० वर्शो से भीण्डर को तहसील का दर्जा दिलाने हेतु संघर्षरत है । लेकिन जनता को आश्वासन के अलावा कुछ भी नहंी मिला है। अब जनता कोरे आष्वासनो ंसे मानने वाली नहंी है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Fast Payout Casinos Ireland.176

Fast Payout Casinos Ireland ...

Beste Online Casinos in sterreich.1083

Beste Online Casinos in Österreich ...

Officiële webste U uitgelezene online gokhuis afwisselend Nederland

Inderdaad, naar het sleutel mogen jij jou zelf...

شحن 1xbet مجانا من خلال الكوبونات والخصومات الخاصة: دليل شامل للاستفادة القصوى

شحن 1xbet مجانا من خلال الكوبونات والخصومات الخاصة: دليل...