u20aprph-1प्रदेश के खुशहाली कामना की

बांसवाडा, । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को वागड के तीन दिवसीय यात्रा पर तलवाडा हवाई पट्टी से सीधे श्री त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर पहुंचे जहां उनकी भव्य अगवानी की गई।

शनिवार को मुख्यमंत्री गहलोत श्रीत्रिपुरा सुन्दरी मंदिर पहुंच कर देवी मैया की पूजा अर्चना एवं दर्शन कर राज्य की सर्वोत्तमुखी खुशहाली की कामना की । मुख्यमंत्री गहलोत ने पं. निकुंजमोहन पण्ड्या के आर्चात्व में देवी त्रिपुरा मैया की पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर मुकूल वासनिक, डॉ. चन्द्रभानसिंह, अरूण यादव ने भी श्री त्रिपुरा सुन्दरी देवी के दर्शन किए और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया, बांसवाडा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद ताराचंद भगोरा, राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी विश्नोई, राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति जयपुर के अध्यक्ष मुमताज मसीह, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक टी.सी.डामोर, जिला कलक्टर कुंजबिहारी गुप्ता व जिला पुलिस अधीक्षक डी.एस. चुण्डावत आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री गहलोत त्रिपुरा मैया के दर्शन के बाद सीधे बांसवा$डा के लिए प्रस्थान कर गए।

Previous articleलाखों की धोखाधडी
Next articleमंदिर से भगवान् की मुर्तियां चोरी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here