राशन कार्ड फ़ार्म के कतारें स्टाम्प में मची लूट

Date:

युवा मोर्चा ने की अनूठी पहल स्टाम्प लूट पर लगायेगे लगाम

उदयपुर राशन कार्ड को लेकर शहर भर के लोग स्टाम्प , पार्षद और आंगनवाडी केन्द्रों पर भीड रही स्टाम्प के नाम पर लाख कोशिशों के बावजूद भी लूट मची रही।

राशन कार्ड जमा करने की अंतिम तिथि १६ जुलाई करीब होने से आज सेकण्ड शनिवार होने के बावजूद भी कोर्ट में स्टाम्प खरीदने वालों की भीड लगी रही और टाईप करने वालों ने जम कर चांदी कुटी कल तक जिन स्टाम्प टाईप सहित ४० रूपये लग रहे थे आज उनके दाम बढ कर १०० से १५० तक हो गए है इस लूट को देखते हुए युवा मोर्चा के अध्यक्ष जिनेन्द्र शाश्त्री ने इस पर लगाम लगाने के लिए लूट मचने वालों के खिलाफ अभियान छेद दिया है और उदयपुर की जनता से अनुरोध किया है की यदि कोई भी स्टाम्प विक्रेता २५ रूपये से ज्यादा ले तो उन्हें सूचित किया जाए वे तुरंत मोके पर पंहुचा कर उचित कार्यवाही करेगे सुचना देने के लिए ।

जिनेन्द्र शाश्त्री ( भा ज यु मो जिला अध्यक्ष )- 9414264013

नरेश वैष्णव ( महामंत्री ) – 9928145573

गजेन्द्र भारती (महामंत्री ) – 9829034247

 

इधर कई क्षेत्रों के पार्षदों ने भी तुगलकी रवय्या अपना लिया और साइन करने के लिए लोगों को खूब इतन्ताजार और मिन्नतें करवाई आयड के पार्षद का तो की लोगों को इंतजार कराकर अपना मोबाईल स्वीच ऑफ कर के क्षेत्र से चला गया और जनता उसको धुन्दती रही जिस दूकान पर उसने लोगों को आने का टाइम दिया वह लोग शाम तक उसका इंतजार करते रहे ऐसे ही कई क्षेत्रों के पार्षदों की शिकायत आई की फॉर्म पूरा हो गया है लेकिन साइन करने के लिए पार्षद महोदय गायब है । अंतिम तिथि को आगे बदने को ले कर कई जनप्रतिनिधि ने रसद अधिकारी को ज्ञापन दिए है रसद अधिकारी एम्.एल.चोहान ने बताया की सोमवार को राशन कार्ड के काम की जांच होगी अ इतना प्रतिशत काम हो गया है उस आधार पर अंतिम तिथि ब$ढाई जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find your ideal cougar: recommendations for men

Find your ideal cougar: recommendations for menIf you're looking...

مصطلح "المعلومات على المحك": المعنى، المصادر، والدمج

تعود أصول المصطلح الحديث "معرض للخطر" إلى اللغة الإنجليزية...

On the internet against electronic: Understanding the differences in contemporary gambling surroundings

ArticlesMultiplayer online flash games - Online PokerPercentage Possibilities and...