जयपुर.मालवीय नगर में गौरव टावर के पास सोमवार दोपहर मोबाइल ईयर फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रही इंजीनियरिंग छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसकी पहचान कॉलेज के आईकार्ड से हुई। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने शव जयपुरिया अस्पताल में रखवाया है।

घटना के अनुसार, रोमियो रॉय (20) पं. बंगाल में सिलिगुड़ी की रहने वाली और यहां प्रधान मार्ग मालवीय नगर में प्रधान मार्ग पर किराए के कमरे में रहती थी। वह जगतपुरा स्थित वीआईटी कॉलेज से बीटेक सिविल इंजीनियरिंग (फाइनल) कर रही थी। दोपहर में कॉलेज से लौटते हुए वह कॉलेज बस से गौरव टावर के पास उतरकर पीछे स्थित रेलवे ट्रैक को पार कर कमरे पर जा रही थी।

उसने ईयर फोन कानों में लगा रखा था और मोबाइल जींस की जेब में रखा हुआ था। इसी दौरान वह दौसा की ओर से आ रही मरुधर एक्सप्रेस (लखनऊ-जोधपुर) के नीचे आ गई। दुर्घटना के बाद चालक ने ट्रेन रोकी और शव को लेकर गांधी नगर स्टेशन मास्टर को सौंप दिया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को सूचना दी। उनके जयपुर पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Previous articleवीर शिवाजी ने प्रतिष्ठित ‘‘जीजाओ पुरस्कार‘‘ जीता
Next articleडॉ. राजेश राठोड उप अधीक्षक नियुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here