Udaipur Post. साल का पहला दिन गृहिणियों के लिए चिंताएं लेकर आया है साथ ही सफर करने वालों के लिए दुख की खबर लाया है।
सरकार ने नए साल पर बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 19 रु. बढ़ा दिया है। वहीं, हवाई ईंधन की कीमत में 2.6ः का इजाफा करने का फैसला लिया है। इससे पहले सरकार ने मंगलवार को रेल किराए में 1-4 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था।
भारतीय रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ने यात्री किराए को दर्शाती एक टेबल हाल ही में प्रकाशित की थी। इसके मुताबिक, 1 जनवरी 2020 से सेकंड क्लास के किराए में प्रति किमी 1 पैसे की बढ़ोतरी, एसी क्लास में सफर करने वालों के लिए 4 पैसे प्रति किमी जबकि स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्री के लिए 2 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गई है।
कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) पर 29.50 रुपये का इजाफा हुआ है। कारोबारियों को अब सिलेंडर के लिए 1325.00 रुपये चुकाने होंगे। लगातार पांचवे महीने रसोईं गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं।

Previous article‘Embrace change & grow’ – says Pujya Swami Brahmavihari Das on his visit to Hindustan Zinc
Next articleSITUATIONAL STRESS How to Deal With FOMO in Your Life – Dr Kajal Verma

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here