सामाजिक उद्देश्यों के लिए भी हो कैम्रे का इस्तेमाल: श्रीपाल शक्तावत

Date:

पत्रकार से मिलिए कार्यक्रम

उदयपुर,वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत ने कहा कि पत्रकार के लिए परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है और उसे अपनी दक्षता बढाने के लिए सतत अभ्यास और प्रयास करते रहना चाहिए। इसी परिश्रम के जरिए वह लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ का मजबूत हिस्सा बन पाएंगे।

शक्तावत रविवार को सुखाडिया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के पत्रकार से मिलिए कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब पत्रकारिता का क्षेत्र और अधिक व्यापक और प्रभावी हो गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लागिंग के जरिए अब अपनी आवाज अधिकाधिक लोगों तक पहुचाई जा सकती है। आमिर खान के शो सत्यमेव जयते के पहले एपिसोड के पहले अतिथि के तौर पर अपने अनुभवों को भावी पत्रकारों के साथ बांटते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कन्या भ्रूण हत्याओं के खिलाफ किए गए स्टिंग आपरेशन और खबर चलने के बाद हुए असर का इस अपराध को मिटाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान रहा। आमिर ने शो पर बुला कर इस काम की सराहना की और उनसे कहा कि वे तो पर्दे के हीरो है लेकिन आप असली और आम जनता के हीरो है। आमिर का पहला शो कन्या भ्रूण हत्या पर ही आधारित था। श्रीपाल शक्तावत के आठाह पर ही आमिर जयपुर आए और कन्या भू्रण हत्या पर लगाम कसने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात की थी।

विद्यार्थियों के सवालों के जवाब में श्रीपाल शक्तावत ने कहा कि पत्रकारिता का पेशा बेहद जिम्मेदारी और चुनौतियों से भरा है। हर कदम पर मुश्किलें आती है। इन सबका मुकाबला करते हुए पत्रकार को आगे बढते रहना चाहिए। टीवी पत्रकारिता के वर्तमान चलन के बारे में उन्होंने कहा कि टीआरपी के लिए नाग नागिन और भूतप्रेत की घटनाओं से बाहर निकल कर पत्रकारों को कैमरे का उपयोग सामाजिक उद्देश्यों के लिए भी करना चाहिए ताकि गरीब, दलित और वंचित वर्ग को उनका हक दिलाया जा सके। पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डा कुंजन आचार्य ने शक्तावत का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Five princess of paradise login uk times Pay Online Pokies Play And you can Win 5x For free

PostsPrincess of paradise login uk: Options to Play Five...

Funciona Rome Egypt giros gratis Coyote Moon Tragamoneda gratuito o con Bonus 1001Bonus

ContentRome Egypt giros gratis: Los mejores casinos cual tienen...

Uitgelezene In Poen Casinos Holland 2025 casino Rock Climber Speel met echtgeld

U webpagin tweedehands bestaan afzonderlijk pokernetwerk Relax Gaming. Jij...