हाऊसिंग बोर्ड में लाखों के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया

Date:

बांसवाडा, शहर के हाऊसिंग बेार्ड में मुख्य मार्ग पर बने मकान में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया। ये चोर १ लाख ६. हजार रूपये की नगदी और लगभग ६.५. लाख रूपये के जेवरात चोरी कर ले गये। इस मामले में आश्चर्यजनक बात यह रही कि चोरों ने छत पर चढकर छत की जाली में से सीढियों के दरवाजे को लम्बे सरिये से कुंडी खोल ली। इन चोरों ने मकान के कमरे में सो रहे समाजसेवी एवं व्यवसायी हिम्मतसिंह पुत्र तेजकरण बावरिया के पलंग के नीचे से पेटी निकाली और इसी कमरे में पडी अलमारी से सोने व चांदी के जेवरात निकाल लिये। चोरों ने सोने की चार चुडियां, सोने की चार अंगूठी, चांदी के २५ सिक्के, १८ ग्राम सोने की डली, चांदी के १. जोडी पायजेब और लगभग ढाई तोला सोने की चैन चुरा ली। बावरिया ने बताया कि वे रात को लगभग डेढ बजे तक जग रहे थे। संभवत: कूलर की आवाज के कारण हुई खटपट सुनाई नहीं दी। इन चोरों ने बावरिया का एक पुत्र जो अपनी पत्नी के साथ मुम्बई गया हुआ था के कमरे में जाकर ये पेटियां खोली और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की इस घटना से साफ प्रतीत होता है कि किसी जानकार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है क्योंकि चोर अपने साथ उतना ही लम्बा सरिया लेकर आए थे जितनी लम्बाई खिडकी और दरवाजे के बीच की थी। ये चोर बाद में छत पर ही लोहे के सरिये, हथोडी आदि सामान रखकर फरार हो गये। सुबह जब हिम्मतसिंह की पत्नी उठी तो उसने अपने बेटे के कमरे में सामान बिखरा देखा तो उसने हिम्मतसिंह को उठाकर इसका कारण पूछा तो हिम्मतसिंह के होश उड गये। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक जीवनसिंह चारण, सूरजपोल चौकी प्रभारी लालसिंह, राजेन्द्रसिंह आदि मौके पर पहुंचे। मौके पर बाद में खोजी श्वान ‘होज‘ को ले जाया गया। कुछ देर श्वान ने बिखरे सामान को सूंघा, बाद में संभावित रास्तों पर भी उसे सुंघाया गया। इसके बाद जब होज को छोडा गया तो वह मौका-ए-वारदाद से लगभग डेढ दो किमी दूर कच्चे मकानों के पास जाकर रूक गई। पुलिस ने यहां पर दो-तीन मकानों की तलाशी ली। ध्यान रहे कि हिम्मतसिंह ने पुलिस को बताया था कि कुछ दिनों पूर्व उसने अपने मकान में रंगाई-पोताई का कार्य कराया था। संभवत: रंगाई-पोताई वाले व्यक्ति ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों ने रंगरोगन करने वालों के बारे में पूछताछ की। इसी दौरान रंगाई-पुताई करने वाला एक युवक वहां आया जिस पर पुलिस पूछताछ के लिये उसे थाने ले गई। इधर क्रांतिकारी तरूण मंच ने शहर में बढती चोरियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। मंच के महासचिव अशोक मदहोश ने कहा कि चोर, पुलिस पर भारी पड रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग पर हुई चोरी की घटना से साफ होता है कि गश्त व्यवस्था में कितनी पोल है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले पैरूमल सिंधी की दुकान पर चोरों ने ताले तोड दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Eyes of Horus Casino Position Gameplay Online Trial

PostsWhat's the Incentive symbol within the Attention of Horus?Attention...

Miss Midas slot demo Juego tragamonedas regalado

ContentMayúsculos alternativas en casinos con manga larga NextGen Gaming...

Starburst kosteloos optreden Hoedanig speel jouw Starburst over fre spins?

GrootteUnser Fazit zu Starburst - Starburst Kasteel ist zeitloser...