हनुमान लंका दहन करते

बुराई पर अच्छाई की झीत , अधर्म पर धर्म की विजयी का प्रतिक विजय दशमी पर्व बड़े उत्साह से मनाया गया , इस मोके पर अधर्म का प्रतिक रावण, मेघनाथ , कुम्भकरण , के पुतलो का दहन हुआ ,

सनातन धर्म सेवा समिति और पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत की और से आयोजित विजय दशमी पर्व में भगवान श्री रामचन्द्र की जय घोष के साथ भव्य आतिश बाजी के दोरान हनुमान ने स्वर्ण नगरी लंका दहन की लक्ष्मण ने मेघनाथ और कुम्भकरण का वध किया तथा धर्म के प्रतिक श्री राम ने रावण दहन कर अधर्म का नाश किया इस अवसर पर गाँधी ग्राउंड में जमा भरी भीड़ ने भगवन राम की जय उद्घोष की , इससे पूर्व सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा आयोजित रेली में विभिन्न प्रकार की झाकियों का जुलुस शहर भर में घूमता हुआ शाम को गाँधी ग्राउंड पंहुचा

इस अवसर पर स्टेडियम में उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा , विधायक गुलाब चंद कटारिया , किरण महेश्वरी , गिरजा व्यास ,सज्जन कटारा , उपसभापति महेंद्र सिंह शेखावत मोजूद थे ,

इधर से.-४ में भी नारायण सेवा संसथान द्वारा ३२ फिट ऊँचे रावण का दहन किया गया और भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गयी ,

 

 

 

 

 

 

Previous articleऐपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स का निधन
Next articleभंवरी देवी जिन्दा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here