नई दिल्ली. मोबाइल पर ज़्यादा से ज़्यादा एसएमएस करने वाले उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक दिन में भेजे जाने वाले एसएमएस की संख्या बढ़ाते हुए अब इसका दायरा 200 कर दिया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले ट्राई ने एक दिन में एक सिम से अधिकतम 100 एसएमएस भेजने की पाबंदी लगा दी थी। इस खबर को निश्चित रूप से उन उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी माना जा सकता है, जो ज़्यादा एसएमएस करने के आदी हैं।

एक बयान में ट्राई ने कहा है, ‘अथॉरिटी को सर्विस प्रोवाइडरों और उपभोक्ताओं से एसएमएस की सीमा बढ़ाने को लेकर सलाह मिली थी। अथॉरिटी ने इन सलाहों पर गौर किया और एसएमएस पर पाबंदी का दायरा बढ़ाने का फैसला किया।’ इससे पहले अक्टूबर में लोगों को अनचाहे एसएमएस से मुक्ति दिलाने के लिए ट्राई ने एक और कदम बढ़ाया था। ट्राई ने टेलीमार्केटिंग वाले सभी एसएमएस पर 5 पैसे का टर्मिनेशन शुल्क लगा दिया था। यह शुल्क उस ऑपरेटर पर लगना है जिसके नेटवर्क से एसएमएस भेजा जाएगा। ट्राई ने इस सिलसिले में एक अधिसूचना भी जारी की थी। हर ऑपरेटर पंजीकृत टेली मार्केटिंग कंपनी से यह प्रभार वसूल सकते हैं। सितंबर महीने में जब ट्राई ने अनचाही कॉल और एसएमएस के खिलाफ नियम कड़े किए थे तो उसने यह प्रभार लगाने का भी ऐलान किया था।

Previous article‘डिप्रेशन से बचा सकती है कॉफ़ी’
Next articleएएनएम् रिश्वत लेते गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here