उदयपुर । एसबीबीजे अपने ग्राहकों को उनकी खाता संख्या बदले बिना अकाउन्ट पोर्टेबिलिटी के तहत अपनी किसी भी शाखाओं में खाता अंतरण की सुविधा प्रदान कर रहा है।

बैंक के अंचल कार्यालय के उप महाप्रबन्धक ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत वांछित शाखा में खाता स्थानान्तरण के बाद भी खाता संख्या अपरिवर्तित रहती है। इसमें ग्राहकों को के वाईसी संबंधी अनुपालना के लिये मूल शाखा द्वारा स्थानान्तरित शाखा को एक प्रमाण पत्र देना होगा और सीबीएस प्रणाली के तहत स्वत: खाता स्थानान्तरण एवं खाता में शेष राशि अन्तरण हो जायेगी। इसके अलावा ग्राहक को अपनी पासबुक एवं अप्रयुक्त चैक के पन्नों के साथ मूल शाखा या स्थानान्तरित किये जाने वाली शाखा को खाता स्थानान्तरण हेतु आवेदन देना होगा। इसके लिये सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे ग्राहक का नया पता, नया टेलिफोन नम्बर आदि स्थानान्तरित शाखा द्वारा प्राप्त करते ही अकाउन्ट पोर्टेबिलिटी उसी दिन कर दी जायेगी।

 

Previous articleदवा व्यवसायी पर पिस्तोल से फायर
Next articleUdaipur News File – 17.03.2012

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here