नई दिल्ली। अब मोबाइल बात करने के अलावा महिलाओं की सुरक्षा भी करेंगे। मोबाइल मूल्यवर्धित सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी कैनवास.एम ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक विशेष एप्लीकेशन लांच किया है। इस एप्लीकेशन का नाम है फाइट बैक।

यह फाइट बैक एप्लीकेशन एसएमएस और सोशल नेटवकिंüग साइटों के जरिए महिलाओं की मदद करेगा। जब भी किसी महिला को खतरा लगे तो वह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकती है। ऎसी स्थिति में यह एप्लीकेशन पांच लोगों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ई.मेल भेज देगा। लेकिन महिला को ये पांच नंबर पहले से निर्धारित करके रखने होंगे। इस एप्लीकेशन का सालाना शुल्क 100 रूपये होगा। एसएमएस का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Previous articleलोक कलाओं से छाया जादू
Next articleमोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षान्त समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here