उदयपुर, शहर के पंचवटी क्षेत्र स्थित कपडा व्यवसायी को मोबाइल पर संदेश भेजकर एक लाख रूपये फीरौती मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफतार किया।

हाथीपोल थाना पुलिस ने भुवाणा निवासी कपडा व्यवसायी मनोज पुत्र रामचन्द्र छाबडा को मोबाइल पर संदेश भेजकर एक लाख रूपये फीरौती मांगने एवं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी पानी की टंकी सज्जननगर निवासी सिकन्दर पुत्र अनवर हुसेन को गिरफतार किया। पूछताछ में पता चला कि मनोज का पंचवटी में रामाकृष्णा शोरूम है। आरोपी ने शनिवार को मोबाइल पर सदेंश भेज स्वयं को आजम बताते हुए एक लाख रूपये फीरौती मांगी। नहीं देने पर पत्नी व बच्चों की हत्या करने की धमकी दी। रविवार को दुबारा आरोपी ने संदेश भेजकर फीरौती मांगी नहीं देने पर आज ही फायर कर पत्नि व बच्चों की हत्या करने की धमकी दी। इस पर मनोज ने हाथीपोल थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज ङ्क्षसह के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनिकी अनुसंधान कर गिरफतार आरोपी मनोज के शो रूम पर काम करता था छह माह पूर्व उसने नौकरी छोड दी थी।

 

Previous articleडॉ. गिरिजा व्यास संसदीय समिति में सभापति नियुक्त
Next articleछात्रावास से किशोरी का अपहरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here