उदयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों दल ने शहर एवं आस पास के ८ नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं पर तलाशी कार्यवाही जारी है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों महानिरीक्षक टी.सी.डामोर ने बताया कि शहर के विभिन्न नर्सिंग संस्थानों के खिलाप* शिकायत मिलने पर अति.पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में गठित आठ टीमों ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित नर्सिंग कॉलेज नागप*णी कॉलेज ऑप* नर्सिंग खेरवाडा, हिरणमगरी सेक्टर ४ स्थित मां असावरा शिक्षण संस्थान, कॉलेज ऑप* नर्सिंग, वागड जीएनएम नर्सिंग से.९, मेवाड बीएससी नर्सिंग कालेज सेक्टर ४ स्थित सरस्वती कालेज ऑप* नर्सिंग, मातेश्वरी जीएमएम नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान स्टेशन रोड शेटल अप्सरा के उपर, इंदिरा एजुकेशन ऑप* नर्सिंग इंस्टीटयुट सहित ८ नर्सिंग कालेजो पर तलाशी कार्यवाही शुरू की जो देर रात तक चलने की संभावना है। प्रांरभिक अनुसंधान में पता चला कि छापों की संख्या में पर्याप्त शिक्षकों के अनुपात में मात्र २५ प्रतिशत शिक्षकों द्वारा संस्थानो का संचालित किया जा रहा है इन संस्थानों केवल मान्यता प्राप्त करने उदेश्य से कागजी खाना पूर्ति कर रखी है। जबकि वास्तविकता कुछ और ही है। संस्थानो में दल को पर्याप्त भवन का अभाव, नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए आवश्यक संसाधनों एवं सुविधाओं की कमी पाई गई। ब्यूरों ने कार्यवाही के दोरान सभी संस्थानो से मान्यता के लिए दिये गये दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज जब्त किये है। कार्यवाही देर रात तक चलने की संभावना है। प्राप्त दस्तावेजो की जांच के बाद ही संस्थान व्यत्ति* एजेंसी के खिलाप* ब्यूरों कार्यवाही करेगा।

 

Previous articleएज्यूकेशन म्यूजियम का शुभारम्भ
Next articleजीवित पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here