आयुक्त महोदय को आया गुस्सा और FS क्लीन

Date:

उदयपुर, फतह सागर ओवरफ्लो चल रहा है और यही नजारा जब संभागीय आयुक्त देखने फतहसागर पर देखने पहुंचे तो वहां जमा अस्थाई अतिक्रमणों का जमावडा देख नाराजगी जताई स्कुना मिलते ही मौके पर यूआईटी सचिव और नगर परिषद आयुक्त मौके पर पहुंचे और अस्थाई अतिक्रमण ठेले आदि को हटाया।

संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल गुरुवार सुबह अचानक फतहसागर झील का जायजा लेने जा पहुंचे। इस दौरान फतहसागर पाल किनारे का नजारा अस्त-व्यस्त नजर आया। हाथ ठेलों वालों के जमावडे से पाल का नजारा अस्त व्यस्त दिखने व इन्ही अतिक्रमणों की वजह से रो$ड जाम होने की स्थिति पर संभागीय आयुक्त नाखुश नजर आए। यहां पर सफाई व्यवस्था भी सही नजर नहीं आई। इस पर संभागीय आयुक्त ने तत्काल अधिकारियों को मौके पर बुलाया। इस पर यूआईटी सचिव डॉ.आर.पी.शर्मा, नगर परिषद आयुक्त सत्यनारायण सहित यूआईटी व परिषद का लवाजमा मौके पर पहुंचा। यहां पर संभागीय आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद तत्काल कार्रवाई शुरू हुई और फतहसागर की पाल को अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त करवा लिया गया। इस दौरान फतहसागर की पाल से चार हाथ ठेले जब्त भी किए। इस दौरान परिषद व यूआईटी को फतहसागर की पाल को साफ सुथरी रखने व अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश भी दिए गए। संभागीय आयुक्त ने फतहसागर की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

1xbet TJ официальный журнал во Таджикистане 1хбет ТЧ

Помимо самих матчей, возьмите игровом веб-сайте есть больно выборный...

1xBet Software Publication Has, Pros & Ideas on how to Bet on Cellular?

Our very own state-of-the-art systems are at your own...

Boston Separate Escorts within the Massachusetts

There are both independent escorts and escort colombo Boston...