उदयपुर,27 अगस्त। जुमातुल विदा के साथ ही ईद की तैयारियां परवान चढ़ने लगी है।बाजारों में रौनक बढ़ गई हैं।लेकसिटी में कपड़ा बाजार,जूते की दूकाने, श्रृंगार प्रसाधनों की दूकाने देर रात तक खुली रहने लगी है।। रमजान के आखिरी जुमे की नमाज का बाद से ही ईद के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई।शहर के कपड़ा बाजार मालदास जी की सेहरी, बड़ा बाजार, सिंधी बाजार,बापू बाजार आदि में दूकाने देर रात तक खुली रहने ल्रगी जहां ईद के लिए नये परिधान,जूते, श्रृंगार प्रसाधनों की खरीददारी जोरों पर हैं। बारिश के उपरांत भी महिलएं

बच्चों को ले कर खरीददारी में जुटी हुई है। बारिश के कारण इस बार घरों के रंगरोगन पर लोगों का ध्यान कम हैं लेकिन घरों की साफ-सफाई का सिल सिला जारी हैं। टेलर्स की दूकानों पर कपड़ों के तकाजे शुरू हो गए है । लेकसिटी में मॉल कल्चर आरंभ होने के साथ ही मध्यम वर्गीय परिवारों का रूझान बीग बाजार, विशाल मेगा मार्ट तथा रिलायंस फ्रेश जैसे बाजारों की ओर होने से इन बाजारो में भी रौनक हैं। इन बाजारों की मुख्य विशेषता एक ही छत के निचे सभी वस्तुओं की उपलब्धता हैं जहां से अलग अलग बाजार में जाने की जरूरत महसूस नहीं होती हैं। निम्न वर्ग पारंपरिक बाजारों पर ही निर्भर हैं जहां खरीद दारी जोरों परचल रही है।

स्थानीय मोची वाड़ा स्थित जूता बाजार में भी चहल पहल हैं। वहीं हाथीपोल, गोगावत वाड़ी के बाजारो में भी खरीददारों की भीड़ देखी जा सकती हैं

Previous articleउदयपुर से मेलबर्न तक- अन्ना ही अन्ना.
Next articleपिछोला,फतहसागर की बड़ने लगी रोनक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here