3360_1उदयपुर । उदयपुर क्रिकेट संघ का घमासान बहस विरोध के बिच आज पूर्ण हुआ जहाँ एक और लक्ष्य राज सिंह मेवाड़ की अध्यक्ष के पद पर एक तरफ़ा जीत हुई वाही हरने वाले शुशील जैन ने अपनी हार को भी अपनी जीत बताया और कहा की आने वाले समय में क्रिकेट पर एकाधिकार समाप्त होगा और चुनाव हो सकेगें एक बार चुनाव की परिपाटी तो शुरू हुई । लक्ष्य राज सिंह दूसरी बार जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने है । वे अपने प्रतिद्वंदी सुशिल जैन से २६-१२ के अंतर से जीते है । सभी पदों पर लक्श्रान सिंह के समर्थक विजेता रहे है ।

वहीं, कोषाध्यक्ष पद के लिए महेन्द्र शर्मा ने यशवंत पालीवाल को 27 वोट से और रणजी चयनकर्ता रहे विवेकभान सिंह ने सचिव पद पर अजय सिंह बोहेड़ा को 26 वोट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। सत्ताधारी गुट की ओर से की गई गुटबाजी के चलते पहले ही माना जा रहा था कि चुनाव के परिणाम एकतरफा रहेंगे।

photo (1)photo (2)

सुबह 11.45: साधारण सभा की बैठक के बाद 17 पदों के लिए 38 वोटर्स द्वारा चुनाव प्रक्रिया शुरू

दोपहर 1.15: शत प्रतिशत वोटिंग के बाद चुनाव संपन्न

शाम 4:15: एकतरफा परिणाम में लक्ष्यराज गुट सभी पदों पर जीता

ये रहा जीत का अंतर

अध्यक्ष: लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने सुशील जैन को 26 वोट से हराया

सचिव: विवेकभान सिंह ने अजयसिंह बोहेड़ा को 26 वोट से हराया

कोषाध्यक्ष: महेन्द्र शर्मा ने यशवंत पालीवाल को 27 वोट से हराया

वरिष्ठ उपाध्यक्ष: महिपालसिंह रूपपुरा ने अलंकार गुप्ता को 26 वोट से हराया

उपाध्यक्ष: जितेन्द्र सिंह ने अर्जुन सुथार को 26 वोट से, मनोज चौधरी ने बलवंत शर्मा को 25 वोट से, विनोद कुमार ने कुबेर सिंह को 26 वोट से हराया।

संयुक्त सचिव: मो. शाहिद ने डॉ. प्रकाश जैन को 25 वोट से, राकेश खोखावत ने नरेश उषाणिया को 26 वोट से हराया।

पीआरओ: मनोज भटनागर ने नितिन मेनारिया को 25 वोट से हराया।

एक्जीक्यूटिव मेंबर: हर्षवर्धन सिंह (25 वोट), नारायणसिंह (25), आर. चंद्रा (26), अशोक परदेसी (26), राजेंद्र केवल्या (25), राजेंद्र जैन (24), अनवर खान (25) वोट से जीत दर्ज की।

Previous articleसड़क को श्रद्धांजलि के बाद काम शुरू
Next articleनोटिस के बावजूद नसेड़ापन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here