दयपुर, रिश्वत के एक मामले में आज परवार मंडल में रिकार्ड लेने गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) की टीम के साथ महिला पटवारी, राजस्व इंस्पेक्टर व ग्रामीणों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी। लात, घूंसो और जूतम पैजार में एसीबी टीम के एक कांस्टेबल के दांत टूट गए जबकि एक दो अन्य को भी गंभीर चोंटे आई है। निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में पटवारी व राजस्व इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया है। वरिष्ठï पुलिस अधिकारी मामले की जानकारी में जुट गए है।

मारपीट का यह मामला राजसमंद जिले में कुंवारिया थानाक्षेत्र के महासतियाजी की मादड़ी गांव में हुआ। सूत्रों के अनुसार एसीबी टीम भ्रष्टïाचार की एक शिकायत के सिलसिले में आज मादडी स्थित पटवार मण्डल पहुंची थी। उक्त प्रकरण में रिकार्ड लेने आई टीम ने पटवारी एवं राजस्व इंस्पेक्टर से रिकार्ड मांगा। टीम दस्तावेज को पढ़ ही रही थी कि दस्तावेज एसीबी से छीन लिये और फाड़ दिये। इस पर भ्रष्टïाचार निरोधक टीम के सदस्यों व पटवारी में कहासुनी और भारी बहस हो गई। इस दौरान वहां मौजूद राजस्व निरीक्षक गांव के कुछ लोगों को बुला लाया और एसीबी टीम के साथ हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी। दोनों में जमकर धक्का मुक्की और हाथापाई हो गई। मारपीट के शिकार एसीबी के सदस्य व कांस्टेबल किशन नागदा व दो अन्यों के शरीर पर गंभीर चोटे आई। जिन्हें बाद में अस्पताल पहुंचाया गया। इससे पूर्व पटवारी राजस्व इंस्पेक्टर व ग्रामीणों तथा एसीबी के साथ हुई मारपीट एवं पटवार मण्डल में ्रगामीणों की भीड की सूचना पर कुंवारिया थाने के सब इंस्पेक्टर शक्तिसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग कयिा। पुलिस ने घायल कांस्टेबलों को अस्पताल के लिये रवाना किया तथा महिला पटवारी एवं एक राजस्व निरीक्षक को हिरासत में लिया है।

 

Previous articleबाइक से टकराया ट्रक, दो की मौत
Next articleआतिशी नज़रों से नवसंवत्सर का स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here