उदयपुर अक्तूबर। भूटान के नवविवाहित नरेश जिग्मे खेसर नाग्येल वागचुक और महारानी जेत्सून पेमा वागचुक राजस्थान की पाच दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को विशेष ट्रेन से गुलाबी शहर जयपुर पहुंचे।और जोधपुर होते हुए कल उनके उदयपुर आने की सम्भावना हे |

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से यहा पहुंचे शाही दंपति की राज्य के उद्योग मंत्री राजेंद्र पारिख और जयपुर के महापौर ज्योति खडेलवाल ने आगवानी की।

राजस्थान के मुख्य सचिव एस अहमद ने बताया कि यह दंपति शुक्रवार को सिटी पैलेस, जंतर मंतर और आमेर का किला देखेगा। उसके बाद शाम में दंपति जोधपुर रवाना होगा।

अहमद ने बताया कि शनिवार को यह दंपति कायलाना झील, मेहरानगढ़ किला और जसवंत थड़ा जाएगा। जसवंत थड़ा महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय की याद में बनाया गया है।

दंपति उसके बाद उदयपुर जाएगा। 31 अक्तूबर को दंपति दिल्ली लौट आएगा।

नरेश की 13 अक्तूबर को शादी के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है जबकि नवंबर, 2008 में गद्दीनशीं के बाद चौथा विदेश भ्रमण है।

वागचुक अपनी पत्नी के साथ 24 अक्तूबर को नौ दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे।

Previous articleगेट-सेट-गो, फार्मूला 1
Next articleसेक्स हार्मोन्स पर असर डालता है गुटखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here