उदयपुर, देबारी स्थित महाराजा कालेज में रोजगार मेले और केम्पस इंटरव्यू के माध्यम से सैकडो छात्रों को नौकरी के बहाने परेशान किये गये कालेज ने २५ बडी कम्पनी का दावा किया था लेकिन इक्का दुक्का कम्पनी ही आयी। प्रदेश के कई शहरों से युवा शनिवार से ही उदयपुर पहुंच गये। देबारी स्थित महाराजा कालेज ने बडी बडी कम्पनियों के लिए केम्पस इंटरव्यू ओर रोजगार मेले के दौरान छात्रों को नौकरी के बहाने प्रचार कर बुलवाया। कई शहरों से सैकडो छात्र अपने अभिभावकों के साथ रविवार को महाराजा केम्पस में पहुंचे तो वहां किये गये प्रचार के विपरित इक्का दुक्का कंपनी ही इंटरव्यूु और नौकरी देने के लिए आयी। जिससे छात्र व उनके अभिभावको को काप*ी निशारा हुई। जो इक्का दुक्का कंपनी आयी थी उन्होने भी मुश्किल से ५-६ छात्रों को नौकरी के लिए आमंत्रित किया । नाराज अभिभावकों ने जब कालेज प्रशासन से इस बारे में बात की तो वहां से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला और यह कह कर कालेज प्रशासन ने पल्ला झाड दिया कि हमने तो करीब २५ कंपनियों को आमंत्रित किया था लेकिन वे नहीं आयी। डंूगरपुर, बांसवा$डा, जोधपुर आदि से छात्र दिन भर परेशान हो आखिर में निराश होकर चले गए।

Previous articleभक्ति भाव से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
Next articleकला मण्डल रविन्द्रोत्सव के रूप में मनाएगा स्थापना दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here