कैनवास पर उकेरे कल्पनाओं के रंग

Date:

उदयपुर, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की ओर से गुरूवार को बागोर की हवेली म्युजियम सभागार में तीन दिवसीय जर्नी ऑफ आर्ट पेटिंग प्रदर्शनी शुरू हुई। पांच विद्याथियों की कल्पनाओं से सजी इस प्रदर्शनी का उद्घाटन शीतल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया। यह प्रदर्शनी लोगों के लिए ३ नवंबर तक प्रतिदिन सुबह ११ से शाम ७ बजे तक खुली रहेगी। पेसिफिक में चित्रकला विभाग में कार्यरत शिक्षक मुकेशकुमार औदिच्य एवं रीटा वासू के निर्देशन में भीलवाडा निवासी पूजा भट्ट, उदयपुर की सोनम जैन, दिव्यानीसिंह राठौड, अनित एवं प्रियंका के कैनवास पर उकेरे गए चित्रों को प्रदर्शित किया गया। इसमें पूजा ने जहां आधुनिक एवं पारंपरिक रंगों से निर्मित चित्रों को प्रदर्शित किया वहीं सोनम ने अपने चित्रों में पर्यावरण रक्षा को प्रमुख केन्द्र बिंदु बनाया। उद्घाटनकर्ता शीतल अग्रवाल सहित कला पारखियों ने इन चित्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रदर्शनी में ४० चित्रों का प्रदर्शन विशेष उपलब्धिकारक है। प्रदर्शनी को बडी संख्या में विद्यार्थियों ने निहारा और विषय वैविध्य तथा प्रयोगधर्मी तकनीक में अंकित सदाबहार आकर्षण देते चित्रों का विश्लेषण किया। अधिकांश चित्रों में प्रकृति पदत्त भाव, सौंदर्य और कलारूपों का मिश्रण बडा ही सम्मोहनकारी लगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related