त्रिदिवसीय मेवाड समारोह २५ से

उदयपुर, परम्परागत रूप से मनाया जाने वाला मेवाड समारोह आगामी २५ से २७ मार्च तक मनाया जायेगा जिसके तहत विविध आयोजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र होंगी।

बैठक में उप निदेशक(पर्यटन) वी.के.जैन ने समारोह की तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं बताया कि यह आयोजन उदयपुर शहर के अलावा गोगुन्दा में भी होंगे। समारोहों से विदेशी-देशी पर्यटकों को जोडने के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। त्रिदिवसीय समारोह में २५ मार्च की शाम चार से छह बजे तक पारम्परिक गणगौर सवारी घंटाघर से शुरु होकर जगदीश चौक होती हुई बागोर की हवेली गणागौर घाट पहुॅचेगी वहां रॉयल गणगौर बोट पर भव्य सवारी निकाली जायेगी, वहीं सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा। २६ को शाम सात बजे से भारतीय लोक कला मंडल में भव्य सांस्कृतिक संध्या व विदेशी युगल की राजस्थानी ड्रेस प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र होगी। सहायक निदेशक दलीपसिंह राठौड ने बताया कि गणगौर सवारी के विजेताओं को पारितोषिक के प्रायोजक आर.के.मार्बल होंगे।

Previous articleफेक्ट्रियों के प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीणों का प्रदर्शन
Next articleएम. कॉम. की परीक्षा तिथियों में परिवर्तन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here