रिपोर्ट – नेहा राज

ग्रेटर नोयडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में ग्रा पी. से भारतीय खेलों में एक नया इतिहास जुड़ने जा रहा हे , फार्मूला वन के प्रति दर्शको का जूनून देखते बनता हे ,

देश में पहली बार हो रही फार्मूला वन रेस ३० अक्तूबर को होगी और इसका अभ्यास सत्र आज २८ अक्तूबर से शुरू होगा और २९ अक्तूबर को क्वालिफाइंग सत्र होगा |

बुद्ध इंटरनेशनलमें एक लाख से ज्यादा दर्शकों के आने की सम्भावना है ,और अगर हिस्सा ले रहे एक मात्र भारतीय नारायण कार्तिकेयन अपनी हिस्पेनिया टीम के लिए अंक जुटा पाता हे तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा ,

जीत किसी की भी हो लेकिन यह तय हे की ३० अक्तूबर को भारतीय खेलों में एक नया इतिहास लिखा जायेगा ,

रेसिंग ट्रेक

रेसिंग ट्रेक बनाने वाली कंपनी के अनुसार इस ट्रेक को बनाने में करीब चार करोड़ डॉलर का खर्च आया हे और करीब पांच हज़ार मजदूरों ने इस काम को अंजाम दिया हे ,

अब इस पर दुनिया के २४ शीर्ष के ड्रायवर अपनी रेसिंग के करतब दिखायेगे ,

ग्लेमर की चमक

उम्मीद लगायी जा रही हे की फार्मूला वन रेस के रोमांच का आनंद उठाने पूरा बोलीवुड तो मोजूद रहेगा लेकिन होलिवुड के भी कई सितारे यहाँ आयेगे ,कयास लगाये जा रहे हे की टॉम क्रूज़ जेसे नामी होलिवुड स्टार सिर्फ इस रेस के लिए भारत पहुचने वाले हे ,

और बोलीवुड की कई नामचीन हस्तियाँ शामिल होंगी शाहरुख़ खान , सचिन तेंदुलकर, इमरान खान , सानिया मिर्ज़ा , अभिषेक बच्चन , और न जाने कितने सितारे F1 ट्रेक पर अपनी नज़रें जमाये रहेगे

Previous articleखुशियों की बहार ऐसी आई कि, हर घर को रोशन कर गयी (उदयपुर में दिवाली की धूम )
Next articleकल भूटान नरेश उदयपुर आयेगें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here