उदयपुर ,अगर आप जींस पहनते हैं तो आपके लिए एक कंपनी ने बेहद खास किस्म की जींस डिजायन की है डच वैज्ञानिकों ने एक ऐसी जींस तैयार की है जिसमें लैपटॉप का की बोर्ड, माउस और स्पीकर फिट किए गए हैं। इस जींस को न्यवे हेरेन कंपनी ने डिजाइन किया है जिसके मालिक एरिक और टिम श्मिट हैं। इस जींस को डिजाइन करने के पीछे इनका उद्देश्य कंप्यूटर पर काम करने वालों को और ज्यादा सहूलियत देना है।

इस जींस को एरिक और टिम श्मिट ने खुद डिजाइन किया है। आपको लग रहा होगा कि जब माउस, कीबोर्ड और स्पीकर जींस में फिट होंगे तो इसका वजन ज्यादा होगा लेकिन ऐसा नहीं है। इसमें लगे यह सभी उपकरण काफी लचीले हैं और इनका वजन जींस से थोड़ा ही ज्यादा है।

जींस का डिजाइन बेहद आधुनिक बनाया गया है इसमें एक बैक पॉकेट है जिसका इस्तेमाल माउस कवर के रुप में किया जा सकता है। माउस के लिए इलास्टिक वायर का इस्तेमाल किया गया है और यह वायरलैस तकनीक से लैपटॉप से जुड़ा होगा।

Previous articleचेहरे का कौन सा तिल चमकाता है किस्मत और बनाता है मालामाल
Next article1000 रुपये के नोट के बारे में आ गई एक जरूरी खबर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here