वे लोग जो सालों से चश्‍मा लगाएं हुए होते हैं, उनके नाक पर एक गहरा निशान पड़ जाता है, जो देखने में काफी गहरा और लाल रंग का प्रतीत होता है। साथ ही कुछ लोग चश्‍मे के इतने आदि हो जाते हैं कि उन्‍हें कॉन्‍टैक्‍ट लेंस की बातें भी समझ में नहीं आती। खैर, आप इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते क्‍योंकि चश्‍मा पहनना अब आपकी जरुरत बन गई है। लेकिन तब क्‍या करें जब नाक पर गहरा निशान पड़ गया हो और चश्‍मा उतारते ही वह हर किसी के सामने दिखाई पड़ता हो। ऐसे कई घरेलू उपचार हैं जो न के वल आपकी नाक पर पडे़ निशान को हटा देगें बल्कि उसे पुरानी रंगत भी देगें। आइये जानते हैं-
नाक पर पडे़ चश्‍में के निशान से पाएं छुटकारा

 

24-x23-specs.jpg.pagespeed.ic.idwwzl4zv01. करें मॉइस्‍चराइजिंग- नाक के पास की त्‍वचा पर पडे़ गहरे निशानों को सही तरीके से मॉइस्‍चाराइज करने की जरुरत होती है, जिससे कि वह त्‍वचा कोमल और मुलायम हो जाए। इसके लिये नॉन ऑयली क्रीम का उपयोग दिन में 2 बार करें। 2. प्राकृतिक ब्‍लीचिंक- निशान पड़ी त्‍वचा पर ब्‍लीचिंक करने से वह त्‍वचा बिल्‍कुल आपके चेहरे की त्‍वचा की तरह हो जाएगी। प्राकृतिक ब्‍लीचिंक के लिये आप टमाटर, या आलू की स्‍लाइस का उपयोग कर सकती हैं। 3. टोनर का प्रयोग- टोनर का रेगुलर प्रयोग, नाक की त्‍वचा पर पड़े निशान को साफ करेगी और उस त्‍वचा को और भी ज्‍यादा मजबूत और इलास्‍टिक बनाएगी। 4. प्राकृतिक उपचार- निशान वाली जगह पर खीरे की स्‍लाइस से मसाज कीजिये या फिर विटामिन ई से भरा बादाम का तेल, और या फिर ओट, दूध और शहद के पेस्‍ट से निशान को साफ कीजिये। इन्‍हें प्रयोग करने से त्‍वचा में खिचांव रहेगा और वह त्‍वचा ब्‍लीच हो कर साफ हो जाएगी।

 

Previous articleकलेक्ट्री के बाबु भी हड़ताल पर
Next articleएटीएम तोडकर नकदी निकालने का प्रयास
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here