भारत विकास परिषद करेगी आयोजन

किरण माहेश्वरी करेगी उदघाटन

उदयपुर, । भारत विकास परिषद ’प्रताप’ अपने स्वर्ण जयंति वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी ८ जनवरी को निशुल्क प्लास्टिक शल्य चिकित्सा शिविर आयोति करेगी।

भाविप के संयोजक डा.बी.एल.सिरोया ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि भाविप प्रताप वर्ष २०१२-१३ स्वर्ण जयंति वर्ष के रूप में मनायेगी और इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सिरोया ने बताया कि शिविर में गुजरात से ख्यातति प्राप्त १५ चिकित्सक आ रहे है जो हृदय रोग,जोड प्रत्यारोपण, पेट से संबंधित रोग, औषध विशेषज्ञ, स्त्री रोग नाक, कान गला विशेषज्ञ, कैंसर आदि से सम्बधित विशेषज्ञ परामर्श देगें एवं प्लास्टिक शल्य चिकित्सा की विशेषज्ञा भी शिविर में आयेगें और मरीजों की प्लास्टिक शल्य चिकित्सा भी निशुल्क की जाएगी। जटिल केस में परिषद उन्हे गुजरात रेप*र करवा कर परिषद के खर्चे पर प्लास्टिक शल्य चिकित्सा करवायेगी । परिषद के संरक्षक डा.सत्य नारायण माहेश्वरी ने बतायाकि शिविर से ३ हजार रोगियों को लाभ मिलने की संभावना है। शिविर में ८ जनवरी को सेंट्रल एकेडमी स्कूल सरदारपुरा में प्रात: ११ से १ बजे तक आयोजित होगा। शिविर का उदघाटन भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव किरण माहेश्वरी करेगी।

Previous articleझीलों की नगरी मे पर्यटकों की बूम
Next articleसोने की चैन ले उडे उचक्के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here