उदयपुर पिछले दिनों गीतांजलि कोलेज में हुई एक करोड़ से अधिक की चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली हे , और पुलिस ने मुख्य आरोपी गिरिराज और उसके भाई महेंद्र जो की पूर्व में कॉलेज में एकाउंट शाखा में काम करता था को कोटा में गिरफ्तार कर लिया हे,

एएसपी तेजराज सिंह ने बताया की पुलिस ने मेडिकल कोलेज प्रबंधन की मदद से एक दिन पहले ही न्यूज़ पेपर में विज्ञापन दिया था , जिसमे आरोपी की फोटो के साथ सुचना देने वाले को दो लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गयी थी ,मंगल वर को जब सभी न्यूज़ पेपर में ये विज्ञापन प्रकाशित हुआ तो कोटा में एक युवक ने उसकी पहचान टेंट व्यवसायी गिरिराज के रूप पे की उसने बताया की उसका भाई पूर्व में गीतांजलि मेडिकल कोलेज का कर्म चारी था , जब ये जानकारी उदयपुर एसपी को मिली तो उन्होंने कोटा के एसपी से संपर्क किया जिस पर कोटा के उद्योग नगर थाना प्रभारी

विजय शंकर व बीट ऑफिसर कांस्टेबल घनश्याम ने तहकीकात करते हुए गिरीराज व उसके भाई महेन्द्र तक पहुंच गए व उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। दोनो आरोपियों के पकडे जाने की सूचना मिलने पर उदयपुर से हिरणमगरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह रोहडिया कोटा पहुंचे। कोटा पुलिस दोनो आरोपियों को मंगलवार रात उदयपुर ले आये। एएसपी सिटी तेजराज सिंह ने बताया कि आरोपी के भाई ने ही तिजोरी की नकली चाबियाँ दीथी । महेन्द्र कुछ वर्ष पूर्व गीताजंलि मेडिकल कालेज में केशियर के रूप में नियुक्त हुआ था इसी के दोरान वहां की नकली चाबियां तैयार करा ली थी।

Previous articleशहर में महिलाओं की भी हुई पहली इफ्तार दावत
Next articleदिल से निकला “ईद मुबारक “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here