Installation Ceremony of Rotarct Club Aishwarya & Interact Clubउदयपुर । रोटरी क्लब उदय द्वारा रोट्रेक्ट क्लब ऐश्वर्या एवं 8 इंट्रेक्ट क्लबस का संयुक्त शपथ ग्रहण व पदस्थापना समारोह ऐश्वर्या कॉलेज सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पदस्थापना अधिकारी एवं मुख्य अतिथि वरिष्ठ रोटे. यू. एस.चौहान एवं रोटे. श्री महादेव दमानी थे। मुख्य अतिथि रोटे. चौहान ने बताया कि रोटरी में रोटरेक्ट क्लब व इंट्रेक्ट क्लब की स्थापना का मुख्य उद्धेश्य युवाओं में विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर नेतृत्व व समाज सेवा की भावना को प्रबल करना, एकजुट होकर देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना एवं अध्ययन के साथ-साथ परोपकार व सुविचार उत्पन्न करना होता है।

यह जानकारी देते हुए क्ल्ब अध्यक्षा शालिनी भटनागर ने बताया कि शहर के करीब 8 विद्यालयों में इन्टरेक्ट क्लब की पदस्थापना कर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल रोटे. निधी सक्सेना एवं अतिथियों द्वारा इंट्रेक्ट क्लब बुलेटिन “उडान” का विमोचन किया गया व रोटे. निधी सक्सेना व श्रीमती रजिन्द्रप्रीत चौहान ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन रोटे. हरलीन नरूला ने किया एवं धन्यवाद की रस्म रोटरी क्लब उदय के सह-सचिव राघव भटनागर ने अदा की।

 

Previous articleवरिष्ठ नागरिकों के लिए डाक्यूमेंट सिक्योरिटी पर कार्यषाला
Next articleहेयर कट एण्ड स्टाईल का इन्टरनेषनल सेमिनार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here