उदयपुर, टाटा की ब्राण्ड ज्वैलरी के शो-रूम तनिष्क पर बुधवार को पुरस्कृत शिक्षकों का सम्मान किया गया।

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी.आई. खान की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों का शॉल ओ$ढाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।

पुरस्कृत शिक्षक परिषद के अध्यक्ष शिक्षाविद् और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कैलाश बिहारी वाजपेयी, महामंत्री चोसरलाल कच्छारा, नारायण लाल शर्मा, उमा चतुर्वेदी, हिम्मत सिंह गदिया, सत्यदेव श्रीमाली, सुखलाल लौहार, भंवरलाल श्रीमाली, पुरूषोतम पल्लव, भरत मेहता, रमेश प्रकाश माहेश्वरी, माधवलाल पालीवाल, श्रीमती पूर्णिमा त्रिवेदी, नूतन बेदी, खेलशंकर व्यास, तरूण कुमार दाधीच सहित ५१ शिक्षकों को उपकुलपति इन्द्रवर्धन त्रिवेदी ने सम्मान किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को सुखा$िडया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी, पुरस्कृत शिक्षक परिषद के अध्यक्ष कैलाश बिहारी वाजपेयी, महामंत्री चोसरलाल कच्छारा, तनिष्क ज्वैलरी शो-रूम के निदेशक भगवती प्रसाद श्रीमाली, निदेशक विनोद मेहता एवं मैनेजर के.के. भण्डारी ने संबोधित किया। के.के. भण्डारी ने तनिष्क टाटा की ब्रांड ज्वैलरी एवं यहां जलने वाली स्कीमस के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर तनिष्क के प्रबन्धकों ने बताया कि टाइटन इण्डस्ट्रीज के तहत टाटा के ब्राण्डेड गोल्ड शो-रूम तनिष्क पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में अनेक रियायतें घोषित की गई जो आगामी १५ दिनों तक शिक्षकों के लिये जारी रहेगी।

Previous articleदर्शन करने आया मूर्ति चुरा कर चला गया
Next articleएश्वर्या में दो दिवसीय सेमीनार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here