उदयपुर, गणेश चतुर्थी के अवसर पर बोहरा गणेशजी मंदिर पर मेले के आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।

पुलिस उप अधीक्षक यातायात रामधन बैरवा ने बताया कि १९ सितम्बर को बोहरा गणेशजी मंदिर पर आयोजित मेले के दौरान प्रात: ४ बजे से मेला समाप्ति तक प्रताप नगर से उत्तरी सुंदरवास के पीछे वाली रोड, युनिवरसिटी से धूलकोट, महासतिया से बोहरा गणेशजी तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान प्रतापनगर क्षेत्र से आने वाले वाहन ज्ञानगढ हाउस के पहले उत्तरी सुंदरवास रो$ड पर एक तरफा, शहर के वाहन धूलकोट तिराहा महासतिया रोड पर, युनिवरसिटी रो$ड की तरफ से आने वाले वाहन युनिवरसिटी गेट से बेकनी पुलिया तक एकतरफा पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

Previous articleदीपावली-दशहरा मेला ४ से १३ नवम्बर तक
Next articleफिर छोड़ गए जिगर के टुकड़े को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here