लंदन। ऐसा मानना रहा है कि पुरूष सुनहरे बालों वाली महिलाओं के दीवाने होते हैं लेकिन इससे इतर एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि मर्द काले बाल पर ज्यादा रिझते हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर की एक टीम ने भारतीय मूल के अनुसंधानकर्ता वीरेन स्वामी की अगुर्वाइ में एक अध्ययन को अंजाम दिया जिसमें एक महिला के बालों को बारी बारी से काले, सुनहरे और लाल रंगों में रंगकर लंदन के नाइटक्लबों में भेजा गया और यह देखा गया कि हर बार कैसे मर्द उनका रूख करते हैं।

अनुसंधानकर्ताओं ने मर्दों से उस महिला को तीनों रूपों के बारे में पूछा गया। हालांकि महिला ने सबसे ज्यादा बार सुनहरे बाल वाले अंदाज में बातचीत की थी लेकिन मर्दों ने काले बालों वाले रूप में उसे सबसे ज्यादा आकर्षक और तेज पाया। स्वामी ने बताया कि इससे जाहिर होता है कि फैशन में अब बदलाव आया है। र्कइ दशक पहले तक सुनहरे बाल खूबसूरती का पैमाना हुआ करते थे और अब इसकी जगह काले बाल ने ले ली है।

Previous articleशिल्पग्राम में चार दिवसीय नाट्य समारोह 6 जनवरी से
Next articleलोगों को नहीं पसंद आ रही फेसबुक की नई एप्‍लीकेशन टाइमलाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here