सीरत कमेटी का मदरसा मॉडल मदरसा बनाया जायेगा

डूंगरपुर, राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद फजले हक ने समाज जनों से आव्हान किया कि वे शिक्षा के प्रति सजगता रखे। तभी विकास की दौड में हम आगे बढ सकेगे।

हक ने यह बात रविवार को डूंगरपुर प्रवास के दौरान सीरत कमेटी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के सर्वागिण विकास के लिए ढेरों योजनाएं जिसके माध्यम से गरीब तबके का परिवार भी शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में अग्रणी हो सकता है। लेकिन इसके लिए आवश्यकता है कि हम शिक्षित होकर सरकार की योजनाओं का लाभ ले। उन्होने इस अवसर पर बीसूका उपाध्यक्ष असरार अहमद की मांग पर सीरत कमेटी के मदरसे को मॉडल मदरसा बनाने की घोषणा की। जिसके तहत कम्प्यूटर शिक्षा सहित भवन के लिए ५ लाख रूपये की राशि देेने की घोषणा की। उन्होने कहा कि पिछले दिनों हुए भर्ती प्रक्रिया में दस्तावेजों की कमी के कारण कई मदरसा पेरा टीचर्स को हटा दिया गया है। जिन्हें नियमानुसार पात्र होने पर अगली भर्ती में प्राथमिकता दी जायेगी। साथ ही उन्होने मदरसों के पंजीयन संबंधी जो भ्रांतियां समाज जनों में व्याप्त है। उसे दूर करने का आव्हान करते हुए कहा कि इन पर कोई भी सरकार अपना हक नहीं जमा सकती ऐसे में मदरसों के पंजीयन में कौताही ना बरते। साथ ही उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए आगामी ४ नवम्बर की रैली में शिरकत कर कांग्रेस को मजबूत करने का आव्हान किया। स्वागत समारोह में बीसूका उपाध्यक्ष असरार अहमद ने डूंगरपुर जिले में संचालित मदरसों के बारे में जानकारी दी। प्रारंभ में सीरत कमैटी के अध्यक्ष मोहम्मद अयुब फोजदार, पंच कंधारान के सदर मोहम्मद गनी, पंच शेख साहबान के हाजी नूर मोहम्मद, पंच मोडासियान घाटी के सदर मोहम्मद हाफिज, लालपुरा पंच के सदर खुशनूद एहमद, निसार ए हाली के संस्था प्रधान मोहम्मद उस्मान, पार्षद अन्सार एहमद, अल्पसंख्यक मामलात के अधिकारी इरशाद एहमद ने माला पहना व शॉल ओढाकर अभिनदंन किया। संचालन मौलाना अब्दुल कारी ने किया।

Previous articleहत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया थाने का घेराव
Next articleमकान से जेवर चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here