उदयपुर। भूटान नरेश के उदयपुर आगमन से पहले पुलिस की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्था से परेशान हुए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस मौके पर पहले तो पुलिस ने समझाने का प्रयास किया बाद मे नहीं मानने पर पुलिस अधिकारियों ने धक्का-मुक्की कर सभी यात्रियों को वहां से खदेड़ दिया। इस मौके पर यात्रियों में काफी नाराजगी दिखाई दी। सूत्रों के अनुसार भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के उदयपुर आगमन को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से पुख्ता प्रबंध किया गया था। रेलवे स्टेशन में घुसते ही मौजूद पुलिस अधिकारी स्टेशन के प्रवेश द्वार से पहले ही यात्रियों को रोक रहे थे। वहीं भूटान स्टेशन के प्रवेश द्वार पर दो तरह के द्वार बनाए गए थे तथा यात्रियों को दूसरे द्वार से ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। भूटान नरेश के आने के करीब १५ मिनट पहले से ही दूसरे द्वार को भी बंद कर दिया तथा यात्रियों को काफी पहले ही रोकना शुरू कर लिया। कुछ देर तक तो यात्रियों ने इंतजार किया परन्तु बाद में यात्रियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूत्रों के अनुसार यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया तथा मुख्य द्वार की ओर बढ़ गए। हो-हल्ला सुनकर प्लेटफार्म नम्बर १ पर खड़े पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बाहर की ओर भागते हुए गए। जहां पर पहले तो यात्रियों को समझाने का प्रयास किया परन्तु यात्रियों में काफी आक्रोश था। कुछ देर तक समझाईश करने के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस अधिकारी पुलिसिया लहजे पर उतर आए तथा यात्रियों को धक्का देना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने एक-दो यात्रियों को थप्पड़ भी मार दी। यह देखकर हंगामा कर रहे यात्री वहां से भाग खड़े हुए तथा पुलिस जवान भी यात्रियों के पीछे दौड़े। सभी यात्री मुख्य द्वार के काफी पहले जाकर खड़े हो गए। फिर से ऐसा हंगामा ना हो इसके लिए पुलिस ने वहां पर भी जाब्ता तैनात कर दिया। भूटान नरेश के आकर होटल की ओर जाने के बाद ही सभी यात्रियों को रेल्वे स्टेशन में प्रवेश करने दिया गया।

 

Previous articleप्रोटोकॉल तोड़ के मुसीबत में फ़सी मासूम
Next articleसप्ताह की ख़बरें, फोटो की जुबानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here