उदयपुर27वां अंतर विश्वविद्यालयी युवा महोत्सव सोमवार से उदयपुर में शुरू होगा। पांच दिवसीय आयोजन की मेजबानी मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कर रहा है। महोत्सव में 32 विश्वविद्यालयों के 1200 से अधिक विद्यार्थियों के मध्य 26 तरह की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन सुबह 10 बजे करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री डॉ. सी.पी. जोशी भी मौजूद रहेंगे।

उद्घाटन सत्र के बाद ही प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हो जाएगा, जो अंतिम दिन 9 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं होंगी। महोत्सव के तहत देशभर से आने वाले प्रतिभागियों को शहर में 8 अलग-अलग स्थानों पर ठहराया जाएगा और प्रतियोगिता स्थल तक आने-जाने के लिए 12 बसों की व्यवस्था की गई है।

Previous articleमै ज़िन्दगी साथ निभाता चला गया – देवानंद
Next articleअकीदत के साथ निकाला छडीयों का जुलूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here