उदयपुर , यूनिवर्सिटी के चुनाव में मत गणना के दोरान विश्व विद्यालय के चुनाव अधिकारियों में पारदर्शिता की कमी दिखी और मुख्य चुनाव अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी अपने किसी ख़ास चहेते प्रत्याशी को झीताने की कोशिश में लगे दिखे यहाँ तक की अन्य छात्र नेताओं द्वारा अटी धिक् निरस्त हुए मतों में भी चुनाव गणना में लिप्त अधिकारियों का हाथ बताया जा रहा है |

गणना शुरू होते ही सभी प्रेस कर्मियों को इकठ्ठा कर उन्हें अपने साथ लेकर गणना स्थल का एक दौरा करवा दिया | जेसे की बच्चों को खिलौना दे के बहलाया जाता है वेसे प्रेस कर्मियों को सभी गणना हो रहे कमरों का दौरा करवा कर एक जगह बाडा बंदी कर बैठा दिया गया और उनकी निगरानी में दो व्याख्याता लगा दिये तथा खुद चुनाव अधिकारी कैलाश सोडानी अपना मोबाईल बंद कर ताले में बैठ गए तथा सभी गणना हो रहे कमरों के ताले लगा कर गार्ड बैठा दिए गए जिनको ख़ास कर यह निर्देश दिए गए की कोई भी प्रेस कर्मी अन्दर नहीं आ सके |

पत्रकारों द्वारा लाख समझाने कि विधान सभा लोक सभा चुनाव में भी उन्हें हर १५ मिनट में अपडेट दी जाती है तो फिर यहाँ क्यों मीडिया को सुचना से दूर रखा जारहा है |

लेकिन चुनाव अधिकारी कैलाश सोडानी समेत सभी अधिकारी किसी ख़ास प्रत्याशी को झीताने के प्रयास में लगे दिखे इसीलिए प्रेस को गणना स्थल से दूर रखा यहाँ तक की शाम को ७ बजे भी जब सभी विश्व विद्यालय के परिणाम आगये और अन्दर से ख़बरें बहार चली गयी तब तक अन्दर बैठे पत्रकारों को कोई सुचना मुहय्या करने वाला नहीं था यूनिवर्सिटी के पिआरओ को भी बहार निकाल कर हाथ पर हाथ धरा कर बैठा दिया | शाम ७ बजे सभी पत्रकारों के जोरदार विरोध करने पर दरवाजे खोले और परिणाम बताये | इस सारी घटना को देख कर एसा लगता है की चुनाव अधिकारी द्वारा यह सारी कवायद और मीडिया को सुचना के अधिकार से भी दूर रखना अपने किसी ख़ास चहेते प्रत्याशी को झीताने के लिए की गयी थी और उसमे वे काफी हद तक कामयाब भी हो गए |

चुनाव अधिकारी ने तो प्रेस से इतनी दूरी बनाये रखी की पुलिस व् अन्य यूनिवर्सिटी के व्याख्याताओं द्वारा लाख समझाने के बावजूद भी वे एक बार भी प्रेस के सामने नहीं आये और न ही कोई अपडेट दी |

सारी कार्यवाही और मतगणना के दोरान गणना में लगे व्याख्याताओं की चुप्पी देख कर एसा लगता रहा जेसे की कोई कुलकी में गुड फोड़ने जेसी कार्यवाही की जा रहहि है |

इस सन्दर्भ में चुनाव अधिकारी कैलाश सोडानी से बात करनी चाहि लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया |

Previous articleयूनिवर्सिटी रोड पर लगा छात्रों का मेला
Next articleकैद से भगा ले गयी प्रेमिका अपने प्रेमी को

3 COMMENTS

  1. AB TOH YE PRATYAKSH HAIN, FARZIWAADE SE BANA YE NAYA ADHYAKSH HAIN….
    ABVP MEIN AGAR DUM HAIN TOH EK BAR PHIR SE VOTING KARWA LE AUR JEET K DIKHAYE….
    C.S.S. AGAR HAAR JAATI HAIN TOH
    MEIN CHAATRA HIT MEIN LADNA CHHOD DUNGA….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here