बेंगलुरु। अगर आप फेसबुक पर अंजान लोगों को फ्रेंड बनाकर उनसे चैट करते हैं या फिर दोस्‍ती बढ़ा रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें। उम्‍मीद है आप सतर्क हो जायेंगे। यह घटना बैंगलोर की है, जहां के गिरीनगर में रहने वाली पूनम श्रीनिवासन (काल्‍पनिक नाम) के फेसबुक फ्रेंड विनय टीआर ने उसे मौत के मुंह तक पहुंचा दिया। यह सिलसिला शुरू हुआ दो साल पहले जब पूनम और विनय की मुलाकात फेसबुक पर एक ग्रुप के पोस्‍ट पर कमेंट करते वक्‍त हुई। विनय ने पूनम को फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजी और उसने एक्‍सेप्‍ट कर ली। देखते ही देखते दोनों में चैटिंग शुरू हो गई। दो अंजान दिल कब एक हो गये पता ही नहीं चला। फिर एक दिन आया जब दोनों ने मोबाइल नंबर एक्‍सचेंज किये और बैंगलोर के रेस्‍त्रां में उनकी मुलाकातें शुरू हो गईं।

 

22-facebook-killerशादी तक पहुंच गई और पूनम के करीबी दोस्‍त के अनुसार दोनों के परिवार शादी के लिये राजी थे, लेकिन दोनों के सेटेलमेंट का इंतजार कर रहे थे। करीब एक साल पहले विनय को नौकरी से निकाल दिया गया। ऐसा होने पर भी पूनम की ओर से प्‍यार कम नहीं हुआ। चूंकि वो खुद भी नौकरी करती थी तो वो विनय की आर्थिक मदद करती रही। इस मदद के बदले विनय ने क्‍या किया, यह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। सोमवार की दोपहर विनय का फोन आया और उसने पूनम को घर बुलाया। प्‍यार में पागल पूनम विनय के घर गई। दोनों ने साथ में लंच किया और फिर कंप्‍यूटर पर फिल्‍म देखी। शाम को करीब 6:30 बजे विनय ने पूनम से पैसे की डिमांड की और उसकी बैंक चेकबुक मांगी। पूनम ने जब यह कहा कि उसके पास अब पैसे नहीं हैं, तो विनय को गुस्‍सा आने लगा। थोड़ी देर की तीखी नोक-झोंक के बाद विनय ने डाइनिंग टेबल पर रखे एक बड़े चाकू से पूनम पर वार कर दिया। पूनम ने एक हाथ से बचाव किया तो हाथ लहूलुहान हो गया। फिर दूसरे हाथ पर फिर पीठ पर और देखते ही देखते विनय ने पूनम पर कई सारे वार किये। पूनम वहीं जमीन पर गिर पड़ी। विनय को लगा वो मर गई है और वह अपने घर का दरवाजा बाहर से लॉक करके फरार हो गया। लेकिन पूनम के अंदर हिम्‍मत और जान दोनों बाकी थी। थोड़ी देर बाद जब उसे होश आया, तो उसी लहूलुहान हालात में घिसड़ते-घिड़ते मोबाइल तक पहुंची और अपने पिता को फोन कर अपनी हालत के बारे में बताया। पूनम के पिता तुरंत पुलिस के साथ विनय के घर पहुंचे और उसे तुरंत निम्‍हांस अस्‍पताल ले गये। जहां से उसे एक मल्‍लेश्‍वरम के अस्‍पताल में रिफर कर दिया गया। पूनम फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है और विनय को खोजने के लिये संदिग्‍ध ठिकानों पर दबिश डाली जा रही है।

 

Previous articleपिता की ही तरह हनुमान बने थे विंदू
Next articleसोहराबुद्दीन का भूत ढूंढ़ रहा हे अपने हत्यारे को
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here