नन्हे-मुन्नों से भी कम कद के 72 वर्षीय एक नेपाली बुजुर्ग दुनिया के सबसे छोटे क़द के इंसान हैं.

गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और चिकित्सकों की एक टीम की जांच में चंद्र बहादुर डांगी का कद 21.5 इंच मापा गया है

रविवार को गिनीज़ ने डांगी को दो सर्टीफिकेट दिए, पहला दुनिया के सबसे छोटे पुरूष होने का और दूसरा गिनीज़ के 57 सालों के इतिहास में सबसे छोटे इंसान होने का.

चंद्र बहादुर डांगी ने पत्रकारों से कहा, “मै बहुत खुश हूं. मै नेपाल और दुनिया के अलग अलग देशों को देखना चाहता हूं.”

नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 400किलोमीटर दूर एक गांव रिमखोली में डांगी अपने परिवार के साथ रहते है.उनके पांच भाई हैं जो सामान्य कद के है.

डांगी से पहले भी एक नेपाली पुरुष खगेंद्र थापा को विश्व के सबसे छोटे क़द के व्यक्ति होने की उपाधि दी गई थी. लेकिन जूनरे बलाविंग उनसे भी छोटे निकले.

गिनीज़ ने पिछले साल दिसंबर में एक भारतीय लड़की ज्योति आमगे को दुनिया की सबसे छोटी महिला का खिताब दिया था. महज़ 24.7 इंच की ज्योति आमगे अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी करके बॉलीवुड अभिनेत्री बनना चाहती हैं.

 

Previous articleकम्प्यूटर के सामने बैठते समय ध्यान रखनी चाहिए ये बातें…
Next articleझीलों के रसूखदारों के धडल्ले से हो रहे अवैध निर्माण
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here