उदयपुर, दिन दहाडे सुखाडिया सर्कल पर फर्जी पुलिस बनकर ज्यूस पीने आये दो बदमाश झांसा देकर वृद्घ से स्वर्ण चैन खुलवा ले गए। अम्बामाता थानान्तर्गत सुखाडिया सर्कल पर गुरूवार अपरान्ह फर्जी पुलिस बनकर आये दो बदमाशों ने शोभागपुरा निवासी चेनराम (८०) पुत्र गंगाराम माली को ज्यूस बनाने को कहा। इस दौरान साहब के आने की बात कहते हुए ज्यूस बनाना रोक उनके आने से पहले गले से स्वर्ण चेन उतरवाकर रूमाल में छिपा कर जेब में रखवा कर साहब के जाने के बाद पहन लेने को कहा। इस दौरान बदमाश झांसा देकर स्वर्ण चैन लेकर प*रार हो गये। थोडी देर बाद रूमाल में तलाश करने पर चैन नहीं मिली। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करा बदमाशों की तलाश शुरू की। चेनराम के अनुसार बदमाशों की उम्र ३०-४० वर्ष एक मोटा दूसरा पतला बातचीत में दोनो मेवाडी भाषा में बोल रहे थे। जाते समय बदमाश बाइक पर प*रार हो गए।

ट्रक चोरी : पानेरियों की मादडी निवासी प्रीतम ङ्क्षसह पुत्र हरवंत ङ्क्षसह सिख ने अज्ञात चोर के खिलाप* ट्रक चुरा ले जाने का प्रकरण हिरणमगरी थाना में दर्ज करवाया कि बुधवार सायं चालक पडूणा निवासी जीवा पुत्र शंकर मीणा गिरजा व्यास पेट्रोल पम्प के समीप ट्रक खडी कर गया दूसरे दिन आकर देखा तो ट्रक गायग मिला।

लेपटॉप चोरी : प*तहनगर निवासी महेन्द्र पुत्र दिलीप पालीवाल ने अज्ञात ३-४ बदमाशों के खिलाप* चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया कि दोपहर श्रीजी कम्प्युटर दुकान पर नौकर लोकेश अकेला था इस दौरान बदमाश झांसा देकर लेपटॉप लेकर फरार हो गये।

Previous articleभीड नहीं घुस सकेगी कलेक्ट्री परिसर में
Next articleपर्यटन क्षेत्रों में होगी रात को भी सफाई

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here