चार नाटकों का मंचन

 उदयपुर, । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र तथा हरियाणा कला परिषद कुरूक्षेत्र की ओर से शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आगामी 6 से 9 जनवरी तक चार दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन यिा जायेगा। जिसमें चार नाटकों का मंचन होगा।

केन्द्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि नाट्य गतिविधियों के प्रोत्साहन तथा श्रेष्ठ नाटकों के जरिये युवाओं को रंगकर्म के लिये प्रोत्साहित करने के ध्येय से हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोज्य इस नाट्य समारोह की शुरूआत 6 जनवरी को विभा रानी द्वारा लिखित एवं रवि मोहन रास द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘दूसरा आदमी दूसरी औरत’’ से होगी। समारोह के दूसरे दिन 7 जनवरी को कांता प्रसाद लिखित व कौशल भारद्वाज द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘बाबू जी ठीक कहते थे’’ खेला जायेगा।

चार दिवसीय समारोह के तीसरे दिन 8 जनवरी को असगर वसाहत द्वारा लिखित व श्री वीरेन्द्र द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘जिस लाहौर नी देख्या’’ तथा समापन अवसर पर बसंत सबनीस द्वारा लिखित एवं रामजी बाली द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘सैंया भये कोतवाल’’ का मंचन यिा जायेगा।

उन्होंने बताया कि चार दिवसीय नाट्य समारोह में नाट्य प्रेमियों के लिये प्रवेश नि:शुल्क होगा।

 

Previous articleसोने की चैन ले उडे उचक्के
Next articleमर्दों को ज्‍यादा पसंद हैं काले बालों वाली महिलाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here