DSC_0446-300x199उदयपुर। पीडब्ल्यूडी ने आज सुबह उदियापोल पर पर खस्ताहाल सड़क की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया है। इस खस्ताहाल सड़क को उदियापोल चौराहे पर कल भाजयुमो के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करके प्रदर्शन किया था। उसके बाद चेती पीडब्ल्यूडी ने सड़क की रिपयेरिंग का कदम उठाया है। गौरतलब है कि सोमवार को उदियापोल चौराहे की खस्ताहाल सड़कों को लेकर क्षेत्रीय पार्षद वंदना पोरवाल ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ चौराहे पर प्रदर्शन किया था। यहां पर कार्यकर्ताओं ने खस्ताहाल सड़क को माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एईएन विनोद शर्मा को मौके पर बुलाया गया। प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शास्त्री ने बताया कि कुछ ही समय पूर्व बनाई गई सड़क पूरी तरह से टूट चुकी हैं। मौके पर आए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी विनोद शर्मा के कहना था कि सड़क बरसात के करण टूट गई हैं। उदियापोल पर सभी तरफ की सड़कों का पानी आकर जमा हो जाता है। इस कारण सड़क टूट गई। शर्मा ने अपने आश्वासन के अनुरूप आज उदियापोल चौराहे की सड़कों की रिपयेरिंग का काम शुरू कर दिया है।

Previous articleईण्डियन सोसायटी फोर ट्रेनिंग एवं डवलपमेन्ट का HZL में ओद्योगिक भ्रमण
Next articleउदयपुर क्रिकेट घमासान विरोध और बहस के बिच संम्पन्न
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here