सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे स्थानीय कलाकार

चयन 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक

दशहरा दीपावली मेला

उदयपुर , दशहरा दीपावली मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले स्थानीय कलाकार 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। मेला संयोजक धनपाल स्वामी, सहसंयोजक मोहम्मद अय्यूब ने बताया 17 से 23 अक्टूबर तक नगर परिषद प्रांगण में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में 17, 18 अक्टूबर को स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लिए इच्छुक कलाकार 30 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक राजस्व शाखा से आवेदन प्राप्त कर उनकी पूर्ति कर नरेन्द्र दोशी, घनश्याम मेनारिया को 6 अक्टूबर तक जमा करवा सकते है। प्राप्त आवेदनों में से चयनित कलाकरों का 7 अक्टूबर को नगर परिषद सुखाडिया रंगमंच पर होगा। उपसभापति महेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि स्कूल, कॉलेज एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों के कलाकारों का चयन परिषद की ओर से नियुक्त निर्णायक व सांस्कृतिक समिति सदस्य करेंगी। इस दौरान रविवार एवं रामनवमी के अवकाश होने पर भी आवेदन जमा करा सकेंगे।

अवकाश घोषित: नगर परिषद सभापति रजनी डांगी ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए रामनवमी 5 अक्टूबर को नगर परिषद में अवकाश की घोषणा की।

Previous articleबस स्टेंड को बम से उड़ाने की धमकी
Next articleनए उत्पाद जुडने से कैच और हुआ मसालेदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here