उदयपुर,अभी आसानी से मिल जाने वाला गोल्ड लोन आने वाले समय में इतना आसान नहीं रह जायेगा, जितना आप समझ रहे हैं। जी हां, सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गोल्ड लोन को लेकर कई कड़े नियम बना सकती है। आरबीआई की ओर से गोल्ड लोन पर पैनी नजर रखी जा रही है।

सूत्रों का कहना है, गोल्ड लोन के लगातार बढ़ते कारोबार के चलते आरबीआई ऐसा करने पर विचार कर रही है। हालांकि इन नियमों को ग्राहकों के हित में उनके बचाव के लिए ही बनाया जाएगा। वहीं गोल्ड लोन पर लगने वाली ब्याज दरों और हर्जाने पर भी आरबीआई अपना नियंत्रण लगा सकता है।

आरबीआई अपने नियमों में कई नई बातों को भी जोड़ा सकता है। इनमें गोल्ड पर बढ़ी हुई लोन वैल्यू लागू होने की उम्मीद है। वहीं सोना लौटाते समय कंपनियों को सोने की शुद्धता जांच कर ही उसे वापस देने की बाध्यता भी हो जाएगी। ये नियम अभी अधिकतर गोल्ड लोन देने वाली कंपनियां नहीं अपना रहे हैं।

जानकारों का कहना है, आरबीआई के ऐसा करने से गोल्ड लोन को लेकर होने वाली धांधलेबाजी पर रोक लग सकेगी। साथ ही आरबीआई का नियंत्रण होने पर लोन देने-लेने वालों को एक गारंटी भी मिल सकेगी।

Previous articleनौकरी खोज रहे हैं? इस खबर को जरूर पढ़ें, वरना…
Next article41,000 शिक्षकों की भर्ती : राजस्थान से संबंधित होंगे ज्यादातर सवाल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here