उच्च पदों पर अल्पसंख्यकों की नियुक्ति पर जताया आभार

उदयपुर, अल्पसंख्यक अधिकारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष हारून खां ने प्रतापगढ जिला कलेक्अर पद पर एवं राजस्थान लोक सेवा अयेाग के अध्यक्ष पद पर अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति नियुक्त करने पर सरकार का आभार जताते हुए राज्य के कम से कम से कम तीन किलोमीटर में कलेक्टर नियुक्त करने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग में एक सदस्य नियुक्त करने की मांग की है।

हारून खां रविवार को यहां महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने पारदर्शिता के लिए चयन एवं भर्ती बोर्ड में भी अल्पसंख्यक अधिकारियों को नियुक्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार उपेक्षा की नीति छोड कर गुर्जर समाज की तरह अल्पसंख्यकों को भी १० प्रतिशत आरक्षण दें।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शकीला अंसारी ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक काउंसलिंग सेंटर खोलने तथा अनाथ बच्चों की पढाई का जिला महासंघ द्वारा लेने की घोषणा की प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम खिलजी ने सभी जिलों में संगठन को सुदृढ बनाने का आव्हान किया। बेठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शिरकत की।

 

Previous articleईद मिलादुन्नबी की तैयारियां शुरू
Next articleपेट्रोल पम्प से एक लाख रूपये लुट ले गए लुटेरे
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here