उदयपुर. दैनिक भास्कर-मिराज लेकसिटी कॉर्निवल का आगाज शुक्रवार को होटल इंदर रेजिडेंसी में हुआ। एचआरएच ग्रुप के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने रंगीन बलून छोड़कर इस कॉर्निवल का आगाज किया। इस अवसर पर शहर के आला अधिकारी राजनेता, शिक्षाविद्, व्यापारियों समेत तमाम वर्ग से जुड़े गणमान्य लोगों ने शिरकत की। अतिथियों ने देर रात तक रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया और रात्रि भोज लिया। मुख्य समारोह 27 नवंबर को होगा। इस आयोजन के सह प्रायोजक वेदांता गु्रप है तथा एचआरएच गु्रप व नारायण सेवा संस्थान विशेष सहयोगी हैं।

 

 

उदयपुर रंगारंग प्रस्तुतियों ने सब का दिल जीता

समारोह में मौजूद महमानों में भी जोश था बुल्नादियों की सोच को रफ़्तार देने वाली प्रस्तुति ने जस्जे को और बड़ा दिया | कार्निवाल का एतिहासिक और भव्य शुभारम्भ हो गया कार्निवाल क इस आगाज ने ये दिखा दिया की अब २७ नोवंबर को शहर केसे झूमेगा……. उत्सव मानेगा और दुनिया को दिखाएगा शहर वासियों की भावना| हर राज्य के कलाकार अपनी प्रस्तुतिय ले कर सड़कों पे होंगे ये कार्निवाल एक सन्देश होगा देश भर के लोगों को यहाँ क नेसर्गिक सौंदर्य का आनंद लेने का| देर रात तक अतिथित्यों ने रंगारंग कार्यकर्मो का लुत्फ़ उठाया और रात्रि भोज लिया

अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने लेटिना, मॉर्डन, रशियन, आंत्रे, बेले डांस की लाजवाब प्रस्तुति देकर लोगों को झूमा दिया। बंटी एंड पार्टी ने कालबेलिया, तेरह ताल, चरी नृत्य किया। बाड़मेर से आए शक्तिसिंह ने लोक नृत्य किया। अग्नि गु्रप के सौम्या तलेसराव अरुण सालवी ने तरानों की प्रस्तुति दी। डीजे अंकित के म्यूजिक पर लोग देर रात तक जमकर थिरके।

 

कार्निवाल में हिस्सा लेने क लिए डांस ग्रुप और संस्थाएं दैनिक भास्कर के इवेंट मेनेगेर हितेश जोशी से 9672872968 पर संपर्क करें |

27 नवं. को होगा खास

दैनिक भास्कर के उप महाप्रबंधक बी.एस. शेखावत ने बताया कि दैनिक भास्कर मिराज लेकसिटी कॉर्निवल का मुख्य समारोह 27 नवंबर को शाम 5 बजे होगा। इस दिन फतहसागर से टाउनहॉल तक आकर्षक झांकियों से सुसज्जित रैलियां निकाली जाएंगी। इसमें विभिन्न राज्यों के कलाकार भी शामिल होंगे। मौके पर कई प्रमुख हस्तियां भी शिरकत करेंगी।

 

Previous articleअब एक दिन पहले ही बुक हो सकेंगे रेलवे के तत्काल टिकट
Next articleचेतक एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here