12-12-12 का योग: कुछ खास है आप के लिए

Date:

उदयपुर । ऐतिहासिक क्षण के दौरान हर किसी की चाहत होती है कि वह कुछ नया करे जिससे उसका जीवन खुशहाल बनें और जिंदगी भर के लिए उसे याद किया जाए। बुधवार को 12 का त्रिपदीय संयोग [12.12.12] कई अर्थो में शताब्दी का सबसे अनोखा समय होगा। हालांकि माया कैलेंडर की ओर से इस दिन दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी की गई हैं। लेकिन यह व्यर्थ जा सकता है क्योंकि इस दिन लोग अनोखा करने की योजना बनाने में जुटे हैं। कुछ लोग इस शुभ दिन को शादी के बंधन में जुड़ने को तैयार है तो कुछ ने इस तारीख का चयन मां बनने के लिए किया हैं। अंकज्योतिष के अनुसार इस दिन 12 बजकर 12 मिनट पर 12 की ऐसी आवृति होगी जब वर्ष, माह तिथी, घटा व मिनट एक ही अंक पर आ टिकेंगे। भारतीय ज्योतिष और दर्शन में भी इसे खासतौर पर शुभ और मंगलदायक माना जा रहा है।

इस दुर्लभ अवसर के बारे में जानकारी देते हुए अंकज्योतिष ने कहा कि अगर हम 12/12/12 या 12/12/2012 को जोड़ते है तो यह अंक 5 और 9 आता हैं, जो मंगल और चांद का नंबर होता हैं। उसी तरह अगर हम 2 और 1 को जोड़ते है तो 3 अंक पाते हैं, जो जुपीटर ग्रह का नंबर है। इस तरह से 5, 9 और 3 नंबर का संयोग खुशनुमा और शांत ग्रहों को एक साथ जोड़ता हैं। डॉ चोपड़ा कहते है कि अंकज्योतिष के गुण के अनुसार इस दिन लोग कुछ नया करने को बेहद इच्छुक है।

माया कैलेंडर के दुनिया के समाप्त होने संबंधी भविष्यवाणी के संबंध में पूछे जाने पर डॉ चोपड़ा ने कहा कि इस दिन ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले नव वर्ष 2013 को हम सभी सुरक्षित एवं खुशनुमा माहौल में स्वागत करेंगे। डॉ चोपड़ा ने आगे कहा कि इस दिन को लोग आसानी से याद रख सकते है इस कारण भी इस दुर्लभ अवसर पर लोग कुछ नया करने को लेकर उत्साहित हैं।

वहीं, युवाओं में इस दिन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा हैं। दिल्ली के कई फॉर्म हाउस इस अनोखे दिन में शादियों के लिए बुक किए जा चूके हैं।

दुर्लभ अवसर :-

कई योगों के साथ सौ साल बाद आ रहे इस दुर्लभ अवसर को भारत ही नहीं पश्चिमी देशों में भी विशिष्ट आंका जा रहा है। यही वजह है कि दुनियाभर में असंख्य लोगों ने इस दिन अपने शुभ कायरें को करने की योजना बनाई है। इसमें विवाह समारोह के अलावा नई वस्तुओं को घर में या अपने जीवन में लाना शामिल है। ऐसा ही ऐतिहासिक पल दिसंबर में आ रहा है। ऐसा संयोग बना है कि दिसंबर महीने में दिन, महीने, वर्ष तीनों में 12 का अंक शामिल हो रहा है। दिन भी शुभ है। यह दिन है बुधवार का। इस दिन 12/12/12 एक साथ ही तीन एक और तीन दो की संख्या है।

अंको का खेल:-

न्यूमेरोलॉजिस्ट के मुताबिक, 12 दिसंबर,2012 को बुधवार अनुराधा नक्षत्र, धृती योग, विषकुंभक करण, प्रात: 7.48 मिनट तक है। चंद्रमा दिनमान वृशिचक राशि में है। उस दिन मार्गशीष कृष्ण की चर्तुदशी तिथी भी है। हालाकि इस दिन कोई वैध विवाह मुहूर्त तो नही है, लेकिन अंक विज्ञान के अनुसार 12-12-12 याने 3 3 3=9 होता है। यह तारीख मंगल कार्य के लिए उत्तम है।

पंडितों और ज्यातिषाचार्यो के अनुसार:-

12 के छ आंकड़ों वाली ये घटना देश और विदेश में कई तरह के आर्थिक और राजनैतिक उथल-पुथल लाने वाली है। वहीं राशियों पर भी इस संयोग का विशेष असर रहेगा।

राशियों पर प्रभाव :-

मेष, वृषभ, कर्क, तुला, धनु, कुंभ, मकर एवं मिथुन के लिए विशेष फलदायी है तथा सिंह, कन्या, वृश्चिक एवं मीन के लिए ये योग अशुभकारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Crazy Antics Reputation Comment which divine fortune $step one deposit has 100 percent free Spins Extra

They certainly were a diverse https://vogueplay.com/in/wild-wolf/ number of leaderboards...

Best Live Broker Gambling enterprises 2025, Best Live Gambling establishment Web sites Online

BlogsAre live specialist games fair and safe?Steps to experience...

Wicked Payouts II Simple tips to Enjoy & The best places to Gamble Free online

ArticlesSinful Profits incentive rounds and you may special featuresYou've...

Greatest Live Specialist Gambling enterprises British: On line Real time Gambling games 2025

PostsPokerNo-deposit Casino Internet sites 2025 – Better Sites with...