14 अभियुक्त गिरफ्तार, उपद्रवी फरार, बिछीवाड़ा थानाधिकारी की कार के टायर सहित लूट का सामान जब्त।

Date:

Udaipur Post. खेरवाड़ा ऋषभदेव में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां लगातार जारी है। 14 अभियुक्ताें काे और पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसमें 10 खेरवाड़ा और 4 ऋषभदेव में हैं। तीन दिन में पुलिस ने अब तक 32 लाेगाें काे गिरफ्तार किया। खास बात यह है कि पुलिस ने अभियुक्ताें के घराें से लूट का सामान भी बरामद किया। इसमें बिछीवाड़ा थानाधिकारी रिजवान खान की निजी कार के भुवाली गांव से टायर और कुर्सियां, बर्तन, पंखे सहित सामान बरामद किया हैं। इधर, अभी भी पुलिस वीडियाे और फाेटाे के आधार पर अभियुक्ताें की पहचान कर रही हैं। वहीं ऋषभदेव में मंगलवार काे गिरफ्तार हुए अभियुक्त रमेश से पुलिस ने एयर गन और माेडिफाइड पिस्टल बरामद की। अभियुक्त रमेश गुजरात में भील टाइगर नामक सेना का सदस्य भी बताया जा रहा है। खेरवाड़ा और ऋषभदेव से इनको किया गिरफ्तार : एसएसपी कैलाशचन्द्र बिश्नाेई ने बताया कि डूंगरपुर दाेवाड़ा के राधेश्याम पुत्र कांतिलाल, बिछीवाड़ा बाेखला के बंशी पुत्र रूपा, बिछीवाड़ा शिशाेद के जीवा पुत्र लखमा, जगदीश पुत्र बाबूलाल, डूंगरपुर राेहनवाड़ा के पंकज पुत्र नारायण, राजू पुत्र कानाराम, बिछीवाड़ा शेरावाड़ा के सुरेश पुत्र बाबूलाल, बिछीवाड़ा भुवाली के वालाराम पुत्र शंकर, पहाड़ा कनबई के बलवीर पुत्र अर्जुनलाल अाैर डूंगरपुर माेजला फला के प्रवीण पुत्र रमण काे गिरफ्तार किया। वहीं ऋषभदेव थाना क्षेत्र के साहिल पुत्र रमेशनाथ, करण पुत्र राजेन्द्र, जयेश पुत्र पूनमचन्द, जितेन्द्र पुत्र राजेन्द्र काे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियाें का कहना है कि जिस गांव में दबिश दे रहे, वहां घराें से उपद्रव में शामिल अभियुक्त नहीं मिल रहे हैं। उनकाे जंगलाें से तलाश कर लाया जा रहा हैं। गांव में अधिकतर महिलाएं ही रह रही हैं। इधर… अधिकारियाें के समर्थन में आया आदिवासी समन्वय मंच, भाजपा नेता मदन दिलावर के अाराेपों पर उठाए सवाल

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/orA0ypNIhlo

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Mostbet AZ – bukmeker ve kazino Mostbet Giri rsmi sayt.9908 (2)

Mostbet AZ - bukmeker ve kazino Mostbet - Giriş...

Chicken Road – Slot di casin online che trasforma lattraversamento delle galline in vincite.573

Chicken Road - Slot di casinò online che trasforma...

Лото Авиаклуб большой подбором слотов а также лотерей Lotoclub в видах телефонов

Это позволяет лишать переживать о сохранности средств получите и...