शिव महोत्सव समिति के तत्वावधान में गुरुवार को कावड़ यात्री उबेश्वर महादेव पहुचे जंहा महादेव का जलाभिषेक कर मेवाड़ में अच्छी वर्षा एवं सुख सम्रद्धि की कामना की !

 

गुरुवार सवेरे समिति अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा के नेत्र्तव में 500 महिलाओ सहित 2001 कवाड यात्री महादेव के जयकारों के साथ रवाना हुए ! दोपहर उबेश्वर पहुंचे ! जंहा कावड़िया एवं 11 पण्डितो ने महादेव का जलाभिषेक कर मेवाड़ में अच्छी वर्षा एवं सुख सम्रद्धि की कामना की ! सवेरे गंगुदभव कुण्ड पर पर्त्येक कावड यात्री एवं महंत मिनानंद महाराज,वीरमदेव महाराज,भाजपा नेता धर्मनारायण जोशी ,मांगी लाल जोशी ,भाजपा प्रदेश महामंत्री पर्मोद सामर ,कांग्रेस नेता के.के.शर्मा सहित भक्तों द्वारा एक एक वृक्ष लगाकर उसको संरक्षित करने का संकल्प लेने के बाद महंत ने समिति अध्यक्ष शर्मा को गंगाजल पात्र भेंट कर यात्रा को रवाना किया ! सबसे आगे जीव संरक्षण का संदेश देने के प्रतीक भगवान शंकर का वाहन बैलगाड़ी, ग्यारह समिति सदस्य एवं 100-100 की वाहिनियों में कावड़ यात्री ढोल ढमाकों व महादेव जयकारों के साथ रवाना हुए ! 23 किलोमीटर दूर उबेश्वर पहुंचे!

कावड यात्री गंगू कुंद से रवाना हुए
उबेश्वर रोड पे कावड़ यात्री
कावड़ यात्रा संचालक यज्ञ नारायण शर्मा भक्तो के साथ
कावड़ यात्रा के दोरान महंत जी ने चैन स्नेचर को रंगे हाथो पकड़ के पुलिस के हवाले किया

 

 

Previous articleआवाज़ का जादू ऍफ़ ऍम तरंगो के साथ
Next articleऔर “वो” पांच हीरे ले उड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here